IPL 2025: DC ने सुपर ओवर में RR को हराया, काम नहीं आई यशस्वी जायसवाल और नीतीश राणा की फिफ्टी
IPL 2025 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हरा दिया. इसी के साथ दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई. इससे पहले, दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 188 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान भी 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना पाई. जायसवाल और राणा ने शानदार फिफ्टी जड़ी.

IPL 2025 DC Vs RR Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हरा दिया. इसके साथ ही, दिल्ली की टीम ने 10 अंक हासिल करते हुए प्वाइंट्स टेबल पर पहली पोजीशन हासिल कर ली. इससे पहले, दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान ने भी 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना पाए. ऐसे में मैच सुपर ओवर में पहुंच गया.
सुपर ओवर में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 11 रन बनाए, जिसे दिल्ली ने चौथी गेंद पर हासिल कर लिया. यह इस सीजन का पहला सुपर ओवर था.
यशस्वी जायसवाल और नीतीश राणा ने जड़ी फिफ्टी
राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल और नीतीश राणा ने शानदार फिफ्टी जड़ी. वहीं, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला. यशस्वी जायवाल ने 37 गेंद पर 51 रन, रियान पराग 11 गेंद पर 8 रन, नीतीश राणा 28 गेंद पर 51 रन और ध्रुव जुरेल 17 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान संजू सैमसन चोटिल होने के बाद 19 गेंद पर 31 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. शिमरन हेटमायर 9 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
अभिषेक पोरेल ने बनाए 49 रन
इससे पहले, दिल्ली की ओर से अभिषेक पोरेल ने 49 रन बनाए, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स 18 गेंद पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 2 चौके और 2 छक्का शामिल है. वहीं, राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट चटकाए. दिल्ली की ओर से कप्तान अक्षर पटेल ने 14 गेंद पर 34 रन की पारी खेली. जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 9 रन बनाए,. वहीं, केएल राहुल ने भी 32 गेंद पर 38 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
करुण नायर बिना खाता खोले लौटे पवेलियन
पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले करुण नायर इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. वे बिना खाता खोले दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से से रन आउट हुए. आशुतोष शर्मा 11 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
आर्चर ने चटकाए 2 विकेट
राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, महेश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट लिया.