Begin typing your search...

IPL 2025 DC vs GT: सिर्फ 33 रन बनाते ही इतिहास रचेंगे केएल राहुल, तोड़ेंगे कोहली का बड़ा टी20 रिकॉर्ड

केएल राहुल आईपीएल 2025 में विराट कोहली का बड़ा टी20 रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं. उन्हें सबसे तेज़ 8000 टी20 रन बनाने के लिए केवल 33 रन की ज़रूरत है, जिससे वे कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे राहुल इस सीज़न में नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें ओपनिंग में वापस लाने की तैयारी है. टीम के लिए यह मुकाबला प्लेऑफ़ की दौड़ में बना रहने के लिहाज से बेहद अहम है. ऐसे में सभी निगाहें राहुल पर टिकी हैं कि क्या वह आज इतिहास रच पाएंगे.

IPL 2025 DC vs GT: सिर्फ 33 रन बनाते ही इतिहास रचेंगे केएल राहुल, तोड़ेंगे कोहली का बड़ा टी20 रिकॉर्ड
X
( Image Source:  ANI )

KL Rahul T20 Record: दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल आज आईपीएल 2025 में इतिहास रचने के करीब हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में, राहुल को विराट कोहली का बड़ा टी20 रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल 33 रन की जरूरत है.

वर्तमान में, विराट कोहली 243 पारियों में 8000 टी20 रन बनाने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज हैं. यदि केएल राहुल आज 33 रन बना लेते हैं, तो वे केवल 224 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे, जिससे वे कोहली को पीछे छोड़ेंगे. पाकिस्तान के बाबर आजम ने 218 पारियां में 8000 रन पूरे किए हैं.

ओपनिंग कर सकते हैं राहुल

इस सीज़न में राहुल ने ज्यादातर नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी की है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम उन्हें ओपनिंग में वापस लाने पर विचार कर रही है. टीम के कप्तान अक्षर पटेल के नेतृत्व में, दिल्ली कैपिटल्स 11 मैचों में 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है और प्लेऑफ़ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है.

रणनीतिक बदलाव और संभावित चुनौतियां

दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ का मानना है कि राहुल की ओपनिंग में वापसी से टीम को पावरप्ले में मजबूती मिलेगी. हालांकि, गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर राशिद खान राहुल के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं. राशिद ने राहुल के खिलाफ 47 गेंदों पर सिर्फ 40 रन दिए हैं और तीन बार उन्हें आउट किया है.

क्या राहुल बना पाएंगे नया इतिहास?

अगर केएल राहुल आज यह रिकॉर्ड तोड़ते हैं, तो यह न केवल उनके करियर के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा, बल्कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में भी एक नया अध्याय जुड़ जाएगा. क्रिकेट प्रेमी और विशेषज्ञ इस मुकाबले पर नजरें गड़ाए हुए हैं, यह देखने के लिए कि क्या राहुल कोहली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ पाएंगे.

केएल राहुल के पास आज एक सुनहरा मौका है कि वे विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़कर टी20 क्रिकेट में नया इतिहास रचें. यह मुकाबला न केवल टीम के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि राहुल के व्यक्तिगत करियर के लिए भी एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख