IPL 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी KKR, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची RCB
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 58वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते मुकाबला रद्द कर दिया गया. इससे दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला. इससे केकेआर को बड़ा झटका लगा है. वह प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली चौथी टीम बन गई. वहीं, आरसीबी के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है.

IPL 2025 Race of Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 58वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगातार बारिश के चलते खेल संभव नहीं हो सका, जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक साझा करना पड़ा.
इस नतीजे से RCB के प्लेऑफ़ में पहुंचने की संभावना मजबूत हुई है, जबकि गत चैंपियन KKR प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गई है. KKR का प्रदर्शन पूरे सीज़न में अस्थिर रहा, जिससे वे लगातार जीत दर्ज नहीं कर सके.
फैन्स में निराशा
मैच के रद्द होने से प्रशंसकों में निराशा देखी गई. खासकर उन समर्थकों में, जो सफेद जर्सी पहनकर विराट कोहली को सम्मान देने पहुंचे थे, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी.
प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची RCB
इस मुकाबले के रद्द होने के बाद, RCB अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है. यदि दिल्ली कैपिटल्स या पंजाब किंग्स में से कोई एक टीम अपने अगले मैच में हारती है, तो RCB आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.
18 मई को खेले जाएंगे दो मैच
18 मई यानी रविवार को आईपीएल 2025 में दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, जबकि दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस होगा, गुजरात की नजर इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में फिर से टॉप पर पहुंचने की होगी.