Begin typing your search...

लाल और काला की जगह सफेद जर्सी पहने क्यों नजर आए RCB के फैन्स? वजह जान इमोशनल हो जाएंगे आप

आईपीएल 2025 में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होने वाले मुकाबले में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जहां आमतौर पर RCB के प्रशंसक लाल और काले रंग की जर्सी पहनते हैं, वहीं इस बार उन्होंने सफेद कपड़े पहनकर स्टेडियम में उपस्थिति दर्ज कराई. आइए, जानते हैं इसकी असली वजह...

लाल और काला की जगह सफेद जर्सी पहने क्यों नजर आए RCB के फैन्स? वजह जान इमोशनल हो जाएंगे आप
X
( Image Source:  X )

Why are RCB fans wearing white jersey: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को सुरक्षा कारणों से 8 मई को रद्द कर दिया गया था. अब आज यानी 17 मई से एक बार फिर से इसकी शुरुआत होने जा रही है. पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले एक अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है. जहां आमतौर पर RCB के फैन्स लाल और काले रंग की जर्सी पहनते हैं, वहीं इस बार वे सफेद खरीदते हुए नजर आ रहे हैं.

हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, जिससे उनके प्रशंसकों में भावनात्मक लहर दौड़ गई. उनकी टेस्ट क्रिकेट में अद्वितीय उपलब्धियों और समर्पण को सम्मानित करने के लिए, प्रशंसकों ने 'विराट के लिए सफेद पहनें' अभियान शुरू किया. इस पहल के तहत, प्रशंसकों ने सफेद कपड़े पहनकर स्टेडियम में उनकी टेस्ट क्रिकेट यात्रा को याद किया. यह पहल सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से फैल गई. स्टेडियम के बाहर कोहली की नंबर 18 वाली सफेद टी-शर्ट्स भी वितरित की गईं.

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से कब संन्यास लिया?

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से 12 मई को संन्यास लिया. कोलकाता के खिलाफ आज खेला जाने वाला मैच उनका संन्यास लेने के बाद पहला मुकाबला होगा. बड़ी संख्या में लोग विराट के टेस्ट क्रिकेट में योगदान को देखते हुए उनके सम्मान में 18 नंबर की सफेद जर्सी खरीद कर स्टेडियम के अंदर जा रहे हैं.

कोहली का कैसा रहा टेस्ट करियर?

कोहली ने 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 46.85 की औसत और 55.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. वे भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को 68 मैचों में से 40 में जीत दिलाई थी.

प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी आरसीबी

आरसीबी आज केकेआर के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने उतरेगी. वहीं, केकेआर को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना बेहद जरूरी है. प्वाइंट्स टेबल में बेंगलुरु दूसरे, तो कोलकाता छठे नंबर पर है.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख