Begin typing your search...

IPL 2025 Weather Forecast: बेंगलुरु में बारिश से बिगड़ सकता है RCB vs KKR मैच का रोमांच, कोलकाता को हर हाल में चाहिए जीत

IPL 2025 में आज 17 मई को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला होना है, लेकिन इस मैच में भारी बारिश के कारण खलल पड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार दोपहर 1 बजे बारिश का 25% और शाम 7 बजे, जब टॉस होना है, तब 71% तक बारिश का खतरा है. हालांकि स्टेडियम में आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम है जो बारिश के बाद मैदान को जल्दी सुखा देता है, लेकिन ज्यादा बारिश होने पर मैच रद्द भी हो सकता है.

IPL 2025 Weather Forecast: बेंगलुरु में बारिश से बिगड़ सकता है RCB vs KKR मैच का रोमांच,  कोलकाता को हर हाल में चाहिए जीत
X
( Image Source:  ANI )

IPL 2025 RCB Vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की आज से फिर शुरुआत होने जा रही है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से होगी. हालांकि, इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग ने पूरे दिन बारिश होने की भविष्यवाणी की है. टॉस के समय बारिश होने की सबसे अधिक संभावना है.

8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया 58वां मैच सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया गया था. उस समय भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आईपीएल को स्थगित करने का फैसला लिया गया. आज के मुकाबले से एक बार फिर टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है.

कर्नाटक में हो रही भारी बारिश

पिछले कई दिनों से कर्नाटक में भारी बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ आ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दोपहर 1 बजे बारिश की 25 फीसदी, शाम 5 बजे 58 फीसदी, शाम 7 बजे 71 फीसदी और 9 बजे 49 फीसदी संभावना है. हालांकि स्टेडियम में आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम है जो बारिश के बाद मैदान को जल्दी सुखा देता है, लेकिन ज्यादा बारिश होने पर मैच रद्द भी हो सकता है.

मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को मिलेंगे 1-1 अंक

अगर मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा, जो प्लेऑफ की दौड़ को प्रभावित कर सकता है. RCB के लिए यह मैच प्लेऑफ में जगह पक्की करने का मौका है, जबकि KKR के लिए जीत बेहद जरूरी है ताकि वे प्रतियोगिता में बने रहें. दर्शकों को मौसम की स्थिति पर नजर बनाए रखना और आधिकारिक सूचनाओं का इंतजार करना चाहिए.

प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है आरसीबी

बता दें कि प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि केकेआर 12 मैचों में 5 जीत, 6 हार और 1 मैच बेनतीज होने के साथ छठे स्थान पर हैं. कोलकाता के लिए बेंगलुरु के खिलाफ मैच जीतना बेहद जरूरी है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें चकनाचूर हो जाएंगी.

कोलकाता की संभावित प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे/वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

इम्पैक्ट- वैभव अरोरा

बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11

विराट कोहली, फिल साल्ट, जैकब बेथेल/मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेट कीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रसिख सलाम/लुंगी एनगिडी, यश दयाल

इम्पैक्ट- सुयश शर्मा

मौसमआईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख