Begin typing your search...

IPL 2025 DC Vs GT: केएल राहुल की पारी पर भारी पड़ी साई सुदर्शन की सेंचुरी, गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया

IPL 2025 के 60वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. साई सुदर्शन ने नाबाद सेंचुरी लगाई. वहीं, कप्तान शुभमन गिल शतक से चूक गए. इससे पहले, दिल्ली ने गुजरात को जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे गुजरात ने १९वें ओवर में हासिल कर लिया. केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए नाबाद सेंचुरी लगाई है. उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाने में सफल रही..

IPL 2025 DC Vs GT: केएल राहुल की पारी पर भारी पड़ी साई सुदर्शन की सेंचुरी,  गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया
X
( Image Source:  X )

IPL 2025 DC Vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 60वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. साई सुदर्शन ने नाबाद सेंचुरी लगाई. वहीं, कप्तान शुभमन गिल शतक से चूक गए. इससे पहले, दिल्ली ने गुजरात को जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे गुजरात ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया. केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए नाबाद सेंचुरी लगाई है. उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाने में सफल रही.

गुजरात की ओर से गिल ने 53 गेंद पर 93 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके लगाए. वहीं, सुदर्शन ने 60 गेंद पर 102 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 12 चौके शामिल हैं.

केएल राहुल ने बनाए 114 रन

केएल राहुल ने 65 गेंद पर 114 रन बनाए. इसमें 4 छक्के और 14 चौके शामिल हैं. राहुल अब तीन अलग-अलग टीमों के लिए सेंचुरी जड़ने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. यह उनका आईपीएल में 5वां शतक है.

फाफ डू प्लेसिस ने 5, अभिषेक पोरेल ने 30 और अक्षर पटेल ने 25 रन बनाए. वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स 21 रन बनाकर नाबाद रहे.

कैगिसो रबाडा रहे सबसे महंगे

गुजरात के लिए अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और आर साई किशोर ने 1-1 विकेट लिए. वहीं, कैगिसो रबाडा सबसे महंगे रहे. उन्होंने अपने 2 ओवर में 34 रन दे दिए.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख