IPL 2025: चेन्नई और कोलकाता में किसका पलड़ा भारी? जाने हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन के बारे में
IPL 2025 का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज खेला जाएगा. चेन्नई की कप्तानी एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी करते हुए नजर आएंगे, क्योंकि रुतुराज गायकवाड़ चोटिल होने की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं. चेन्नई को 5 मैचों में से 4 में हार मिली है, जबकि कोलकाता भी 5 में से 3 मैच हार चुकी है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोचक मुकाहला देखने को मिलेगा.

IPL 2025 CSK Vs KKR Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2025 के 25वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से होगा. यह मुकाबला 11 अप्रैल को चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई लगातार 4 मैच हार चुकी है. वहीं, केकेआर भी 5 मैचों में से केवल 2 ही जीत सकी है.
प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई 9वें नंबर पर हैं. वहीं, कोलकाता छठे स्थान पर है. दोनों टीमें अपना पिछला मैच हार कर आ रही हैं. ऐसे में उनके बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.
एमएस धोनी की कप्तान के रूप में वापसी
एमएस धोनी अब इस आईपीएल सीजन में सीएसके की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. रुतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. ऐसे में माही के सामने चेन्नई को पटरी पर लाने की चुनौती होगी.
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन
- डेवोन कॉन्वे
- रचिन रविंद्र
- राहुल त्रिपाठी/वंश बेदी
- विजय शंकर
- रविंद्र जडेजा
- एमएस धोनी
- रविचंद्रन अश्विन
- नूर अहमद
- मथीसा पाथिराना
- खलील अहमद
- मुकेश चौधरी
इम्पैक्ट- शिवम दुबे
कोलकाता की संभावित प्वेइंग इलेवन
- क्विंटन डी कॉक/रहमानुल्लाह गुरबाज
- सुनील नरेन
- अजिंक्य रहाणे
- वेंकटेश अय्यर
- रमनदीप सिंह
- अंगकृष रघुवंशी
- आंद्रे रसेल
- रिंकू सिंह
- स्पेंसर जानसन
- वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट- वैभव अरोड़ा
CSK Vs KKR: हेड टू हेड
CSK और KKR के बीच अब तक 29 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 19 में सीएसके, जबकि 10 में केकेआर को जीत मिली है. सीएसके ने केकेआर के खिलाफ पिछले सात मैचों में से पांच जीते हैं, जबकि केकेआर ने इस मैदान पर अपने तीन आईपीएल फाइनल में से दो जीते हैं.
पिच रिपोर्ट
चेन्नई की पिच स्पिनरों की मददगार मानी जाती है. यह गेंद काफी टर्न होती है. यहां खेले गए पिछले दोनों मैचों में चेन्नई को लक्ष्य का पीछा करने में परेशानी का सामना करना पड़ा.