DC ने दर्ज की लगातार चौथी जीत, RCB को 6 विकेट से हराया; केएल राहुल ने बनाए नाबाद 93 रन
IPL 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. केएल राहुल ने नाबाद 93 रन बनाए. बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली ने 4 विकेट खोकर 17.5 ओवर में 169 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

IPL 2025 RCB Vs DC Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) को 6 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. केएल राहुल ने नाबाद 93 रन बनाए. बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए, जिसे दिल्ली ने 4 विकेट खोकर 17.5 ओवर में हासिल कर लिया.
केएल राहुल ने एक समय 58 रन पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी दिल्ली की टीम को न केवल बाहर निकाला, बल्कि जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे. उन्होंने 53 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 6 छक्के लगाए. उनके अलावा, ट्रिस्टन स्टब्स भी 23 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाकर नाबाद रहे.
भुवनेश्वर कुमार को मिले 2 विकेट
सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ने 2 और जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 7 रन बनाए. इसके अलावा, अभिषेक पोरेल ने 7 और कप्तान अक्षर पटेल ने 15 रन बनाए. आरसीबी की तरफ से भुवनेश्वर कुमार को 2 विकेट मिले, जबकि 1-1 विकेट यश दयाल और सुयश शर्मा को मिला.
फिल साल्ट ने 17 गेंदों पर बनाए 37 रन
इससे पहले, बेंगलुरु की ओर से फिल साल्ट ने 17 गेंदों पर 37 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन वे रन आउट हो गए. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल भी 1 रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हो गए. विराट कोहली 14 गेंदों पर 22 रन बनाकर विपराज निगम का पहला शिकार बने.वहीं, कप्तान रजत पाटीदार को कुलदीप यादव ने केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. पाटीदार ने 23 गेंदों पर 25 रन बनाए.
टिम डेविड ने बनाए नाबाद 37 रन
लियम लिविंग्स्टन आज कुछ खास नहीं कर पाए. उन्हें 4 रन के स्कोर पर मोहित शर्मा ने आशुतोष शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. विकेटकीपर जितेश शर्मा भी महज 3 रन ही बना सके. उन्हें कुलदीप यादव ने अपना दूसरा शिकार बनाया. इसके बाद क्रुणाल पांड्या 18 रन के स्कोर पर विपराज निगम का दूसरा शिकार बने. टिम डेविड 37 और भुवनेश्वर कुमार 1 रन बनाकर नाबाद रहे.
दिल्ली की ओर से विपराज निगम ने 18 रन, जबकि कुलदीप यादव ने 17 रन देकर 2-2 विकेट चटकाए, जबकि मुकेश कुमार और मोहित शर्मा को 1-1 विकेट मिला.