Begin typing your search...

धोनी IPL में क्यों करते हैं नौवें नंबर पर बैटिंग? CSK के हेड कोच ने कर दिया खुलासा

IPL 2025 में CSK को पहले मैच में जीत के बाद लगातार 2 हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों मैचों मेंं उसे बाद में बल्लेबाजी करते हुए हार मिली. इसके साथ ही, धोनी के बैटिंग ऑर्डर को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए. कहा गया कि वे लोअल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने क्यों आ रहे हैं. अब हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इन सारे सवालों का जवाब दे दिया है.

धोनी IPL में क्यों करते हैं नौवें नंबर पर बैटिंग? CSK के हेड कोच ने कर दिया खुलासा
X
( Image Source:  X )

IPL 2025 Dhoni Batting Order: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस से जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इन सभी मैचों में चेन्नई ने दूसरी पारी में बैटिंग की और उसे मुकाबला गंवाना पड़ा. इन मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर काफी सवाल उठे.

आरसीबी के खिलाफ नौवें नंबर पर तो आरआर के खिलाफ धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. इसे लेकर लोगों ने सवाल किया कि आखिर वे बल्लेबाजी करने इतने निचले क्रम में क्यों आ रहे हैं. अब इन सारे सवालों का जवाब सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दे दिया है.

'धोनी पूरे 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते'

फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि धोनी का शरीर और घुटना पहले जैसा नहीं है. वे पूरे 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते. वे मैच के कंडीशन के हिसाब से अपना बैटिंग ऑर्डर तय करते हैं. उन्होंने बताया कि टीम धोनी को 13वें या 14वें ओवर से बैटिंग करने के लिए प्राथमिकता देती है.

'धोनी हमारे लिए बहुत कीमती हैं'

चेन्नई के कोच ने कहा कि धोनी नेतृत्व और विकेटकीपिंग करने के लिए हमारे लिए बहुत कीमती हैं. मैच की परिस्थितियों के हिसाब से तय होता है कि उन्हें कब बल्लेबाजी करने के लिए जाना चाहिए.

चेन्नई को राजस्थान ने 6 रनों से हराया

आईपीएल के 11वें मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हरा दिया. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी. धोनी ने 11 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाए.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख