INDvsENG 5th Test: आखिरी टेस्ट में कैसा रहेगा टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन, क्या है ओवल पर रिकॉर्ड?
ओवल में होने वाले INDvsENG पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया के संयोजन को लेकर असमंजस बना हुआ है. बुमराह की फिटनेस और वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उनके खेलने पर संशय है, जबकि आकाश दीप की वापसी की संभावना है. विकेटकीपिंग में जुरैल या राहुल विकल्प हैं. सिराज और शार्दुल के स्थान पर अर्शदीप या कुलदीप को मौका मिल सकता है. ओवल में भारत का रिकॉर्ड कमजोर रहा है और टीम को 14 मैचों में सिर्फ 2 जीत मिली है.

इंग्लैंड में तेंदुलकर-एंडरसन टेस्ट सिरीज़ के लिए पहुंचे टीम इंडिया को 50 दिनों से अधिक का समय हो चुका है. टीम इंडिया इस वक़्त इस टेस्ट सिरीज़ में 1-2 से पिछड़ी हुई है. अब यह कारवां अंतिम टेस्ट मैच खेलने के लिए द ओवल के मैदान पर आज से एकजुट हो रहा है. पर इस अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम का संयोजन, पहले की तरह ही, अंतिम रूप लेना बाकी है.
इससे पहले के सभी चार टेस्ट मैचों में जहां इंग्लैंड की टीम ने कम से कम दो दिन पहले ही अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी वहीं टीम इंडिया ने मैच शुरू होने से ठीक पहले इसका एलान किया. और पहले टेस्ट मैच को छोड़ कर बाकी के सभी तीन टेस्ट मैचों में सबसे बड़ा मुद्दा यह रहा कि बुमराह खेलेंगे या नहीं.
सबसे बड़ा सवाल- जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं?
अब लंदन में ‘द ओवल’ के मैदान पर पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में भी बुमराह की उपलब्धता एक बार फिर चर्चा का विषय है. निश्चित रूप से वो दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज़ हैं और इस टेस्ट सिरीज़ में टीम इंडिया की ओर से (सिराज के साथ) सबसे अधिक 14 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. पर मुख्य चयनकर्ता, ख़ुद बुमराह और कोच गौतम गंभीर ने यह स्पष्ट किया था कि बुमराह को पांच में से केवल तीन टेस्ट मैच में उतारने की योजना है ताकि उनका वर्कलोड मैनेज किया जाए.
बुमराह के वर्कलोड पर क्यों है फ़ोकस?
बीसीसीआई नहीं चाहता कि सिडनी टेस्ट जैसी स्थिति दोबारा हो. मेडिकल टीम का मानना है कि बीते ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न टेस्ट में डाले गए लंबे स्पेल के कारण बुमराह की पीठ की चोट सिडनी में सामने आई थी. माना जाता है कि उसके बाद उन्हें छोटे स्पेल और एक टेस्ट में अधिकतम 45-50 ओवर तक ही करने की सलाह दी गई थी.
अब तक बुमराह ने कितनी गेंदबाज़ी की?
टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर असमंजस में है जबकि उन्होंने अब तक 119 ओवर की गेंदबाज़ी की है. वर्कलोड तो मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा के ऊपर भी बहुत है, जिन्होंने इस सिरीज़ में अब तक क्रमशः 139 और 136 ओवर गेंदबाज़ी की है. जडेजा ने तो 454 रन भी बनाए हैं और इस सिरीज़ में दोनों टीमों की ओर से अकेले ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो 100 से अधिक (113.50) की औसत से रन बना रहे हैं.
टीम इंडिया के सभी तेज़ गेंदबाज़ फ़िट
टीम इंडिया के कोच ने दो दिन पहले बताया कि बुमराह समेत सभी तेज़ गेंदबाज़ बिल्कुल फ़िट हैं, पर बुमराह के खेलने या नहीं खेलने को लेकर उन्होंने स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा. यानी मैच से पहले अंतिम एकादश की घोषणा तक यह इंतज़ार जारी रहेगा. दरअसल, बुमराह की पुरानी चोट को लेकर बीसीसीआई चिंतित है लिहाजा इस दौरे पर आने से पहले ही यह बता दिया गया था कि वो अधिकतम तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह ओवल टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं. पर टीम मैनेजमेंट की ओर से इसकी पुष्टि अभी बाकी है. ख़ैर, बुमराह खेलेंगे या नहीं पर कोच गंभीर और कप्तान गिल का सिरीज़ को 2-2 से ड्रॉ करने पर ज़ोर है.
कौन लेगा जसप्रीत बुमराह की जगह?
ओवल के मैदान पर अगर बुमराह नहीं उतरे तो संभावना है कि दूसरे टेस्ट में जीत के नायक रहे आकाश दीप उनकी जगह ले सकते हैं. आकाश दीप ओल्ड ट्रैफ़र्ट के चौथे टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेल सके थे. अब जैसा कि गंभीर ने बताया कि सभी तेज़ गेंदबाज़ फ़िट हैं तो प्लेइंग इलेवन में उनकी वापसी लगभग तय मानी जा रही है. फिर चाहे बुमराह खेलें या न खेलें आकाश दीप टीम में लौटेंगे.
पंत की जगह कौन?
टीम में पहले ही ऋषभ पंत की ग़ैरमौजूदगी के कारण एक बल्लेबाज़ की कमी है. हालांकि माना जा रहा है कि उनकी जगह इंग्लैंड दौरे पर अभ्यास मैचों के दौरान फ़ॉर्म में दिखे ध्रुव जुरैल खेलेंगे. पर गंभीर-गिल यह भी दांव खेल सकते हैं कि बतौर ओपनर और विकेटकीपर केएल राहुल को उतारें और मैच के दौरान उन्हें कुछ आराम करने का मौक़ा देकर ध्रुव जुरैल से विकेटकीपिंग कराएं, जैसा कि ओल्ड ट्रैफ़र्ड और लॉर्ड्स पर सब देख चुके हैं.
अन्य संभावित बदलाव
जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि मोहम्मद सिराज पर भारी वर्कलोड रहा है. पिछले मैच में वो बहुत थके-थके से भी दिखे. लिहाजा टीम मैनेजमेंट उनके खेलने और न खेलने पर भी फ़ैसला ले सकती है क्योंकि टीम के पास अर्शदीप सिंह के रूप में एक नया तेज़ गेंदबाज़ मौजूद है जिसे अपनी गेंदों को दोनों तरफ़ स्विंग कराने में महारथ हासिल है. वैसे भी टीम में शार्दुल ठाकुर बतौर ऑलराउंडर खेल रहे हैं पर उनकी गेंदबाज़ी में पैनापन तो दूर की बात थोड़ी भी धार नहीं दिखी और ओल्ड ट्रैफ़र्ड के मैदान पर यह बिल्कुल भी उपयोगी नहीं रही. टीम इंडिया ने जहां कुल 157.1 के ओवरों की गेंदबाज़ी की, शार्दुल ने उसमें केवल 11 ओवर ही डाले. यह भी संभव है कि शार्दुल की जगह कुलदीप यादव ओवल पर गेंदबाज़ी करते दिखें. दूसरी ओर प्रथम श्रेणी मैचों में 27 शतक जमा चुके ईश्वरन भी डेब्यू करने का इंतज़ार कर रहे हैं पर लगता है फिलहाल उनका इंतज़ार ख़त्म नहीं होगा क्योंकि पिछले टेस्ट मैच में नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए साई सुदर्शन ने अर्धशतक जमाया है और टीम मैंनेजमेंट इस पोजिशन पर कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगा.
तो टीम चयन को लेकर अंतिम फ़ैसला टो ओवल टेस्ट शुरू होने से कुछ ही पहले लिया जाएगा पर यह साफ़ है कि फ़िटनेस और वर्कलोड को लेकर टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बदलाव ज़रूर होगा. इंग्लैंड अपने नियमित कप्तान बेन स्टोक्स के बग़ैर उतरेगी लिहाजा टीम इंडिया को इसका फ़ायदा ज़रूर मिलेगा. भारतीय टीम के मैनजमेंट को भी यह भली भांति पता है पर यह पूरी तरह इस पर निर्भर करेगा कि किस संयोजन के साथ टीम को मैदान में उतारा जाता है.
क्या है ओवल पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
इंग्लैंड में टीम इंडिया अब तक 140 टेस्ट मैचों में 36 मुक़ाबले जीत चुकी है. वहीं 53 में उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि 51 टेस्ट ड्रॉ रहे. द ओवल के मैदान पर अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से केवल दो में उसे जीत मिली है जबकि पांच टेस्ट इंग्लैंड ने जीते हैं. वहीं सात टेस्ट मैच बेनतीजा रहे हैं.