कौन हैं Narayan Jagadeesan? भारत और इंग्लैंड के आखिरी टेस्ट मैच में लेंगे Rishabh Pant की जगह
Who Is Narayan Jagadeesan: ऋषभ पंत को पैर में लगी चोट के चलते अगले सप्ताह होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है. अब उनकी जगह नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है. जगदीशन ने अब तक कुल 52 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 3373 रन बनाए हैं.

Who Is Narayan Jagadeesan: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सीरीज के अंतिम मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने रविवार (27 जुलाई) को बड़ा एलान किया है. दरअसल ऋषभ पंत को पैर में लगी चोट के चलते अगले सप्ताह होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है.
अब उनकी जगह नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है.
बीसीसीआई ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि पंत एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में उपलब्ध नहीं होंगे. अब उनकी जगह नारायण जगदीशन खेलेंगे. इस खबर से पंत के फैंस को थोड़ा धक्का तो लगा है लेकिन खेल में पंत की सेहत और मुकाबले दोनों को ध्यान में रखकर फैसला लिया गया है.
कौन हैं नारायण जगदीशन?
नारायण जगदीशन (29) को तमिलनाडु के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. उन्हें पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. वे जल्द ही इंग्लैंड जाकर टीम से जुड़ेंगे. जगदीशन ने अब तक कुल 52 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 3373 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 47.50 है और उनके नाम 10 शतक व 14 अर्धशतक दर्ज हैं.
वह अब ध्रुव जुरेल के साथ अंतिम एकादश में जगह के लिए मुकाबला करेंगे. रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने तमिलनाडु के लिए 8 मैचों में 674 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 56.16 रहा और उन्होंने 2 शतक व 5 अर्धशतक लगाए. विकेटकीपर बल्लेबाजों में केवल विदर्भ के अक्षय वाडकर उनसे आगे रहे.
IPL में जगदीशन ने चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुल 13 मैच खेले हैं. उन्होंने सीएसके के लिए दो सीजन में 73 रन और केकेआर के लिए IPL 2023 में 6 मैचों में 89 रन बनाए. ऐसा भी कहा जा रहा है कि पंत की जगह पहले ईशान किशन को चुना जाना था, लेकिन उनकी टखने की चोट है, जिस कारण वह फिट नहीं हुए.
ऋषभ पंत ने कितनी खेली पारी?
ऋषभ पंत ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 7 पारियों में कुल 479 रन बनाए हैं. हेडिंग्ले (लीड्स) में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने 134 और 118 रन की दो शतकीय पारियां खेली थीं. एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने 25 और 65 रन, लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 74 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 9 रन पर आउट हो गए थे. मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में, चोट के बावजूद उन्होंने 75 गेंदों में 54 रन बनाए.