IND Vs ENG 5th Test: स्टोक्स-आर्चर Out, एटकिंसन-बेथेल IN! ओवल टेस्ट के लिए कैसी है इंग्लैंड की प्लेइंग 11?
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स बाइसेप्स टेंडन की चोट के चलते भारत के खिलाफ ओवल में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ओली पोप टीम की कप्तानी करेंगे. टीम में चार बदलाव किए गए हैं. जैकब बेथेल, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग को शामिल किया गया है. इस मैच में इंग्लैंड की बॉलिंग लाइनअप पूरी तरह से बदली गई है, जिसमें जोफ्रा आर्चर और ब्राइडन कार्स जैसे गेंदबाजों को बाहर रखा गया है.

IND Vs ENG 5th Test: भारत के खिलाफ द ओवल में खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. कप्तान बेन स्टोक्स बाइसेप्स टेंडन की चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में ओली पोप को कप्तानी सौंपी गई है, जो अपना पांचवां टेस्ट मैच बतौर कप्तान खेलेंगे.
इंग्लैंड चयन समिति ने बुधवार को टीम में चार बड़े बदलावों की घोषणा की. जैकब बेथेल, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग को टीम में शामिल किया गया है. वहीं, लियाम डॉसन, जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स को अंतिम टेस्ट के लिए बाहर रखा गया है.
“इंग्लैंड के लिए सब कुछ झोंक देता हूं”
अपनी चोट पर बोलते हुए स्टोक्स ने कहा, “मेरे दाहिने कंधे में काफी गहरी चोट है. रिस्क और रिवार्ड को देखते हुए मैदान पर उतरना सही नहीं होता. अब मैं रिहैब शुरू करूंगा और विंटर सीजन की तैयारियों पर ध्यान दूंगा. मैदान पर जब भी होता हूं, जीत के लिए खेलता हूं. इंग्लैंड और इस टीम के लिए सब कुछ झोंक देता हूं.”
एटकिंसन, ओवरटन और टंग की नई गेंदबाजी तिकड़ी
बैटिंग ऑर्डर की बात करें तो ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट ओपनिंग करेंगे. ओली पोप नंबर तीन पर खेलेंगे, जबकि जो रूट नंबर चार पर बने रहेंगे. हैरी ब्रुक नंबर पांच और जैकब बेथेल नंबर छह पर उतरेंगे. विकेटकीपर की भूमिका जेमी स्मिथ निभाएंगे. क्रिस वोक्स ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे. गेंदबाज़ी विभाग में गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग की नई तेज़ तिकड़ी को मौका दिया गया है.
भारत को हर हाल में चाहिए जीत
बता दें कि इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में ओवल टेस्ट में उसकी कोशिश मैच को ड्रॉ कराने की भी हो सकती है. वहीं, भारत को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
इंग्लैंड की प्लेइंग XI (पांचवां टेस्ट)
ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग.