Smriti Mandhana के बाद Pratika Rawal ने ठोकी करियर की पहली सेंचुरी, Richa Gosh की भी फिफ्टी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बैटर प्रतिका रावल ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अपने करियर का पहला शतक लगाया. वे अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं. उनसे पहले, कप्तान स्मृति मंधाना ने 135 रनों की तूफानी पारी खेली थी. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरीं रिचा घोष ने भी 42 गेंदों पर 59 रन की तूफानी पारी खेली.

Pratika Rawal Richa Ghosh: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बल्लेबाज आज आयरलैंड के खिलाफ कहर बनकर टूट पड़े हैं. कप्तान स्मृति मंधाना के तूफानी शतक के बाद प्रतिका रावल ने भी अपने करियर की पहली सेंचुरी लगाई है. उन्होंने पहले मंधाना के साथ पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी की, फिर उसके बाद रिचा घोष के साथ दूसरे विकेट के लिए 104 रन जोड़े.
प्रतिका रावल जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही हैं. उन्होंने पहले वनडे में 89 रन और दूसरे वनडे में 67 रन बनाए थे. उन्होंने इस मैच में 119.38 की स्ट्राइक रेट के साथ 129 गेंदों पर 154 रन बनाए, जिसमें 20 चौके 1 छक्का शामिल है.
स्मृति मंधाना ने भारत की तरफ से लगाया सबसे तेज शतक
इससे पहले, स्मृति मंधाना ने भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाया. उन्होंने महज 70 गेंदों पर शतक लगाया. मंधाना 135 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने इस दौरान 12 चौके और 7 छक्के लगाए.
मंधाना के आउट होने के बाद रिचा घोष क्रीज पर आईं. उन्होंने भी आयरलैंड के गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कीं. रिचा ने 42 गेंदों पर 59 रन बनाए. इसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल थी.
वनडे में लगातार दूसरी बार की 150 से ज़्यादा रनों की साझेदारी
प्रतिका रावल ने स्मृति मंधाना के साथ लगातार दूसरी बार 150 रनों से ज्यादा की साझेदारी की है. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की डेनिस एमर्सन और जिला केनारे ने 1985 में, राचेल हेन्स और एलिसा हीली ने 2022 में, जबकि चमारी अट्टापट्टू और नीलाक्षिक सिल्वा ने 2023-24 में दो-दो बार 150 रनों से ज्यादा की साझेदारी की है.
प्रतिका और मंधाना के बीच 4 बार हुई 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के बीच अबतक 4 बार 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. दोनों की जोड़ी ने 6 मैचों में 116.83 की औसत के साथ 701 रन जोड़े हैं.