Begin typing your search...

India vs West Indies 1st Test: वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 पर ऑलआउट, सिराज और बुमराह ने भारत को दी बढ़त

अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज की टीम 162 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने चार और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए. कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने भी महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. शुरुआती झटकों के बाद रोस्टन चेज और शाई होप ने मध्यक्रम में कुछ राहत दी, लेकिन भारत की गेंदबाजी का दबाव लगातार बना रहा. इस प्रदर्शन से भारत ने पहले दिन ही मैच में बढ़त हासिल कर ली.

India vs West Indies 1st Test: वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 पर ऑलआउट, सिराज और बुमराह ने भारत को दी बढ़त
X
( Image Source:  X/WasimJaffer14 )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 2 Oct 2025 2:43 PM IST

अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन, वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 162 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने पहले ही घंटे में चार विकेट खो दिए. जस्टिन ग्रीव्स ने टीम के लिए सर्वाधिक 32 रन बनाए, लेकिन उनकी कोशिश भी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में नाकाम रही.

भारतीय गेंदबाजों की अगुवाई मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने की. सिराज ने तेज़ गति और सटीक लाइन से चार विकेट झटके, जबकि बुमराह ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए. उनके अलावा कुलदीप यादव ने दो विकेट और वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट अपने नाम किया. भारतीय गेंदबाजों की यह सामूहिक रणनीति वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को दबाव में रखने में कामयाब रही.

शुरुआती सत्र में विकेटों की झड़ी

वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत बेहद धीमी और अस्थिर रही. पहले घंटे में ही टीम ने 42 रन पर चार विकेट गंवा दिए. तेज़ गेंदबाज सिराज ने शुरुआती विकेटों में तेजनारायण चंद्रपॉल (0), ब्रैंडन किंग (12) और एलिक एथनाजे (13) को आउट किया. वहीं बुमराह ने जॉन कैंपबेल (8) को क्लीन बोल्ड कर टीम को शुरुआती झटका दिया.

दोनों सेशन में 5-5 विकेट

पहले सत्र के बाद रोस्टन चेज और शाई होप ने पांचवें विकेट के लिए 48 रन जोड़े, जिससे वेस्टइंडीज को थोड़ी राहत मिली. शाई होप ने 26 रन बनाए, लेकिन कुलदीप यादव की गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया गया. इसी समय अंपायर ने लंच का एलान किया. इस समय तक भारत ने दोनों सत्र में कुल पांच-पांच विकेट हासिल कर लिए थे.

दूसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजी का दबाव

दूसरे सत्र में भी वेस्टइंडीज संघर्ष करती रही. कप्तान रोस्टन चेज ने 24 रन बनाकर सिराज की गेंद पर पवेलियन लौटे. वॉशिंगटन सुंदर ने खेरी पियरे (11) को एल्बीडब्ल्यू आउट कर टीम को और दबाव में ला दिया. इसके बाद बुमराह ने दो घातक यॉर्कर पर जस्टिन ग्रीव्स (32) और जोहान लेन (1) को क्लीन बोल्ड किया.

पारी का अंत और टीम की स्थिति

कुलदीप यादव ने वॉरिकन (8) को विकेटकीपर जुरेल के हाथों कैच कराकर वेस्टइंडीज की पारी को 162 रन पर समाप्त कर दिया. भारतीय गेंदबाजों ने लगातार लाइन और लेंथ को सही रखा, जिससे कैरेबियाई बल्लेबाजों के लिए बड़े स्कोर तक पहुँचना मुश्किल हो गया. इस तरह भारत ने पहले दिन ही मानसिक और खेल की दृष्टि से बढ़त हासिल कर ली.

टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ध्रुव जुरैल, नीतीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

वेस्टइंडीज: तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाजे, ब्रेंडन किंग, शाई होप, रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वॉरिकन, खेरी पियरे, जोहान लेन, जायडन सील्स

भारतीय गेंदबाजों की सामूहिक रणनीति कामयाब

सिराज और बुमराह की तेज़ गेंदबाजी, कुलदीप और सुंदर की स्पिन और जडेजा की मदद ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को निरंतर दबाव में रखा. खासकर यॉर्कर और स्लो गेंदों ने बल्लेबाजों को अधिक समय तक रन बनाने से रोका. इस तरह पहले दिन भारत ने मैच में रणनीतिक बढ़त हासिल कर ली, और अब वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में वापसी करना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है.

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख