Begin typing your search...

IND vs SA 1st T20I: कैसा रहेगा कटक की पिच का मिजाज? बल्लेबाज बरपाएंगे कहर या गेंदबाजों का दिखेगा जलवा, ऐसा है दोनों टीमों का हेड-टू-हेड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक में खेला जाएगा. अब तक कटक में केवल 3 T20I मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 1 तो साउथ अफ्रीका ने 2 मैचों में जीत हासिल की है.

IND vs SA 1st T20I: कैसा रहेगा कटक की पिच का मिजाज? बल्लेबाज बरपाएंगे कहर या गेंदबाजों का दिखेगा जलवा, ऐसा है दोनों टीमों का हेड-टू-हेड
X
( Image Source:  X/@RevSportzGlobal )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 9 Dec 2025 3:43 PM

IND vs SA 1st T20I: वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम अब टी20 फॉर्मेट में भी विजयी शुरुआत करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर मंगलवार कटक के ऐतिहासिक बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 6:30 बजे होगा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम वनडे सीरीज की हार का बदला चुकाने के लक्ष्य के साथ उतरेगी. कटक की पिच हमेशा से टी20 क्रिकेट में चर्चा का विषय रही है, ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह जानना अहम होगा कि बैलेंस किसके पक्ष में झुक सकता है.

कटक की पिच

बाराबती स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स की तुलना में तेज गेंदबाज ज्यादा प्रभावी साबित होते हैं. यहां बाउंस और हल्की मूवमेंट बल्लेबाजों को शुरुआती ओवरों में परेशान कर सकती है. हालांकि शाम को ओस जमने के बाद बल्लेबाजी आसान हो जाती है. यही वजह है कि यहां टीमें टारगेट का पीछा करना ज्यादा पसंद करती हैं. साल 2022 में खेले गए आखिरी मुकाबले में भी साउथ अफ्रीका ने भारत के दिए लक्ष्य को आसानी से चेज कर 4 विकेट से जीत दर्ज की थी.

कटक टी20I रिकॉर्ड

अब तक कटक में केवल 3 T20I मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 1 तो साउथ अफ्रीका ने 2 मैचों में जीत हासिल की है. इस पिच का हाई स्कोर 180 रन रहा है.

T20I में भारत बनाम साउथ अफ्रीका का हेड-टू-हेड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 30 T20I मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 18 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं साउथ अफ्रीका को 12 मैचों में जीत मिली है. साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 मैचों में जीत दर्ज की है.

बल्लेबाज या गेंदबाज कौन पड़ेगा भारी?

कटक की पिच पर तेज गेंदबाज अहम भूमिका निभाएंगे. इसके अलावा ओस से गेंदबाजों का नियंत्रण कम होगा, जिसके चलते चेज करने वाली टीम को फायदा मिलेगा. इसलिए यह मुकाबला टॉस पर काफी निर्भर करेगा. जो भी टॉस जीतेगा, उसके पहले गेंदबाजी करने की संभावना अधिक होगी.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख