लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने भारत के सपने को किया चकनाचूर, सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त; कौन बना विलेन?
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 22 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. पहली पारी में दोनों टीमों ने 387 रन बनाए थे. वहीं, दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 192 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 170 रन पर सिमट गई. हालांकि, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को उनकी बल्लेबाजी के लिए हमेशा याद किया जाएगा.

India Vs England Lord's Test: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 22 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. पहली पारी में दोनों टीमों ने 387 रन बनाए थे. वहीं, दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 192 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 170 रन पर सिमट गई. हालांकि, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को उनकी बल्लेबाजी के लिए हमेशा याद किया जाएगा.
भारत की ओऱ से रविंद्र जडेजा ने सबसे अधिक नाबाद 61 रन बनाए. वहीं, केएल राहुल ने 39, करुण नायर ने 14 और नीतीश कुमार रेड्डी ने 13 रन बनाए. इसके अलावा, कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया.
सिराज को रूट और ब्रूक ने दी सांत्वना
बशीर की गेंद पर बोल्ड होने के बाद सिराज कुछ देर तक क्रीज पर ही जड़वत खड़े रहे. उन्हें समझ नहीं आया कि गेंद उनके स्टंप से कैसे टकरा गई. जडेजा दूसरे छोर पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. सिराज के आउट होने के बाद सबसे पहले हैरी ब्रूक और फिर जैक्र क्रॉली और जो रूट उनके पास गए और उन्हें सांत्वना दी. इसके बाद सिराज गुस्से में अपने दस्ताने से बैट के आगे वाले हिस्से पर मुक्का मारते हैं. स्टोक्स भी जडेजा के पास पहुंचते हैं और उनकी शानदार पारी के लिए उन्हें गले से लगाते हैं.
अकेले अंत तक लड़ते रहे जडेजा
भारत की दूसरी पारी में जडेजा अंत तक लड़ते रहे. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का सबसे धीमा अर्धशतक लगाया. वे 181 गेंद पर 61 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे. यह उनका इंग्लैंड में लगातार चौथा अर्धशतक है.
इंग्लैंड में भारत के लिए लगातार चार 50+ स्कोर
- 5 ऋषभ पंत (2021-25)
- 4 सौरव गांगुली (2002)
- 4 रवींद्र जडेजा (2025)
आर्चर-स्टोक्स की घातक गेंदबाजी
इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने घातक गेंदबाजी की. दोनों ने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं, ब्रायडन कार्स को 2, जबकि क्रिस वोक्स को 1 विकेट मिला.
लॉर्ड्स टेस्ट: एक नजर
- इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए. जो रूट ने 104 रन की शानदार पारी खेली. वहीं, ब्रायडन कार्स ने 56, जेमी स्मिथ ने 51, ओली पोप और कप्तान बेन स्टोक्स ने 44 रन बनाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए. वहीं, सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी को 2-2, जबकि रविंद्र जडेजा को 1 विकेट मिला.
- भारत ने पहली पारी में 387 रन बनाए. केएल राहुल ने 100, ऋषभ पंत ने 74, जडेजा ने 72, करुण नायर ने 40. नीतीश रेड्डी ने 30, वाशिंगटन सुंदर ने 23 और शुभमन गिल ने 16 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 3, जोफ्रा आर्चर-स्टोक्स ने 2-2, जबकि शोएब बशीर और ब्रायडन कार्स ने 1-1 विकेट लिया.
- इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 192 रन बनाए. जो रूट ने 40, स्टोक्स ने 33, हैरी ब्रूक ने 23 और जैक्र क्रॉली ने 22 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर को 4, जबकि बुमराह और सिराज को 1-1 विकेट मिला. नीतीश रेड्डी और आकाश दीप ने भी 1-1 विकेट हासिल किया.
- भारत की दूसरी पारी 170 रन पर सिमट गई. जडेजा ने नाबाद 61 रन बनाए. 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए. यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले आउट हुए. राहुल ने 39, नायर ने 14 और रेड्डी ने 13 रन बनाए. आर्चर और स्टोक्स ने 3-3 विकेट लिया, जबकि कार्स को 2 और बशीर-वोक्स को 1-1 विकेट मिला.
भारत की हार में कौन बना सबसे बड़ा विलेन?
- भारत की हार में सबसे बड़े विलेन यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप और नीतीश रेड्डी हैं.
- जायसवाल पहली पारी में दूसरे ओवर में ही 13 रन बनाकर आर्चर का शिकार बन गए. यह सिलसिला दूसरी पारी में भी चला. इस बार उन्हें आर्चर ने खाता तक नहीं खोलने दिया.
- नायर ने पहली पारी में 40, जबकि दूसरी पारी में महज 14 रन बनाए. वे तीन टेस्ट मैचों में एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए.
- कप्तान गिल ने दूसरे टेस्ट में शानदार दोहरा शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में उनका बल्ला खामोश रहा. वे पहली पारी में 16 रन, जबकि दूसरी पारी में महज 6 रन बनाकर आउट हो गए. अगर गिल कुछ देर तक क्रीज पर समय बिताते तो मैच का नतीजा भारत के पक्ष में जा सकता था.
- केएल राहुल ने पहली पारी में 100 और दूसरी पारी में 39 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन पंत का उनकी सेंचुरी के लिए रन आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. पंत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे.
- वाशिंगटन सुंदर पहली पारी में 23, जबकि दूसरी पारी में 0 पर आउट हो गए. गेंद से जितना कमाल उन्होंने दिखाया, उतना बैट से नहीं कर पाए.
- नीतीश रेड्डी पहली पारी में 30, जबकि दूसरी पारी में 13 रन बनाकर आउट हो गए. ये दोनों ऑलराउंडर बल्ले से अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए.
- आकाश दीप इस मैच में बेअसर साबित हुए. उन्हें पहली पारी में कोई विकेट नहीं मिला, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 1 विकेट हासिल किया.
लॉर्ड्स में सफलतापूर्वक बचाव किया गया न्यूनतम स्कोर
- 124 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड 1888
- 182 इंग्लैंड बनाम आयरलैंड, 2019
- 183 इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1955
- 193 इंग्लैंड बनाम भारत, 2025
- 239 इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, 2013
भारत की सबसे कम हार (रनों से)
- 12 रन बनाम पाक, चेन्नई, 1999
- 16 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन, 1977
- 16 रन बनाम पाक, बेंगलुरु, 1987
- 22 रन बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 2025
- 25 रन बनाम न्यूजीलैंड, वानखेड़े, 2024
लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
- वीनू मांकड़- 1952 में 72 और 184
- रवींद्र जडेजा- 2025 में 72 और 61*
लॉर्ड्स में बेन स्टोक्स को चौथा प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. यह इस स्थान पर टेस्ट में किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है. इस दौरान उनके प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं...
- 2015 में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध 193 रन और 3 विकेट,
- 2017 में वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध 60 रन और 6 विकेट,
- 2019 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 128 रन,
- 2025 में भारत के विरुद्ध 77 रन और 5 विकेट