लॉर्ड्स टेस्ट में बेन डकेट के खिलाफ आक्रामक जश्न मनाना पड़ा महंगा, सिराज पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज़ बेन डकेट को आउट करने के बाद आक्रामक प्रतिक्रिया दिखाने पर मोहम्मद सिराज पर आईसीसी ने 15% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट प्वाइंट लगाया है. यह उनका दो साल में दूसरा उल्लंघन है. मैच में भारत को 193 रनों का लक्ष्य मिला है और पांचवें दिन लंच तकका खेल खत्म होने तक भारत ने 112 रन पर 8 विकेट गंवा दिए हैं. टीम को जीत के लिए अब 81 रनों की जरूरत है और उसके पास 2 विकेट शेष हैं.

Mohammed Siraj fined: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज पर इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन आक्रामक जश्न मनाने पर मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही उनके नाम एक डिमेरिट प्वाइंट भी जुड़ गया है. सिराज पर ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का आरोप लगा, जो खिलाड़ी के आउट होने के बाद भड़काऊ हाव-भाव और प्रतिक्रिया से जुड़ा है.
घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी के छठे ओवर में हुई, जब सिराज ने ओपनर बेन डकेट को 12 रन पर आउट किया. इसके बाद सिराज ने बेहद आक्रामक अंदाज़ में जश्न मनाया और फॉलो थ्रू में डकेट से हल्का टकराव भी हुआ. ICC ने इसे ‘उकसावे भरी प्रतिक्रिया’ माना और सज़ा सुनाई.
दो साल में दूसरा डिमेरिट प्वाइंट
यह सिराज का दो साल में दूसरा डिमेरिट प्वाइंट है. अगर किसी खिलाड़ी को 24 महीने में चार डिमेरिट प्वाइंट मिलते हैं, तो वे सस्पेंशन पॉइंट्स में बदल जाते हैं, जिससे खिलाड़ी पर बैन लग सकता है.
भारत हार की कगार पर
चौथे दिन के आखिरी आधे घंटे में इंग्लैंड ने भारत के तीन विकेट झटक कर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया है. इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमटी, जिसमें भारत के वॉशिंगटन सुंदर ने 4/22 की शानदार गेंदबाज़ी की. भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन जवाब में टीम इंडिया लंच तक 112 रन पर 8 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है. उस पर हार का खतरा मंडरा रहा है. यशस्वी जायसवाल एक बार फिर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने, जबकि शुभमन गिल को ब्रायडन कार्स ने एलबीडब्ल्यू किया. अकाश दीप को नाइटवॉचमैन के तौर पर भेजा गया, लेकिन स्टंप्स से ठीक पहले वे भी आउट हो गए.
केएल राहुल को बेन स्टोक्स ने, जबकि रिषभ पंत को आर्चर ने आउट किया. वाशिंगटन सुंदर भी बिना खाता खोले आर्चर का तीसरा शिकार बने. अब भारत को जीत के लिए 81 रन और बनाने हैं, जबकि उसके महज 2 विकेट शेष हैं. पांचवें दिन टीम इंडिया के लिए चुनौती कठिन है, लेकिन जीत की उम्मीद ज़िंदा है.