मोहम्मद शमी की वनडे में कैसी रही वापसी? 444 दिन बाद फेंकी पहली गेंद
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच से मोहम्मद शमी ने वनडे फॉर्मेट में लंबे समय बाद वापसी की. उन्होंने अपना पहला ओवर मेडन फेंका. शमी ने 444 दिन बाद पहली गेंद फेंकी. शमी से चैंपियंस ट्रॉफी में टीम को काफी उम्मीदें हैं. आइए, जानते हैं कि उनकी वनडे फॉर्मेट में वापसी कैसी रही...

Mohammed Shami: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवर में 248 रन बनाए. इस मैच के जरिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 444 दिन बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी की. उन्होंने आखिरी बार 2023 के वनडे वर्ल्डकप में टीम की तरफ से खेला था.
मोहम्मद शमी के ऊपर सभी भारतीय फैंस की निगाहें हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम को उनसे बहुत उम्मीदें हैं. शमी ने 8 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 38 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. उन्होंने ब्रेडन कार्स को क्लीन बोल्ड किया. शमी का पहला ओवर मेडन रहा था.
शमी ने टी-20 सीरीज से की इंटरनेशनल मैचों में वापसी
इससे पहले, शमी को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टी-20 में टीम में शामिल किया था, जो चोट के बाद उनका पहला इंटरनेशनल मैच था. इस मैच में उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 25 रन दिए. हालांकि, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इसके बाद शमी को पांचवें और आखिरी टी-20 में टीम में दोबारा शामिल किया गया, जिसमें उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते 2.3 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए दिया 249 रनों का टारगेट
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 249 रनों का टारगेट रखा है. डेब्यू कर रहे हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला.
ये भी पढ़ें :चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया इस मामले में है नंबर 1, पाकिस्तान कहीं नहीं है टक्कर में
बटलर और बैथल ने लगाया अर्धशतक
इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर और जैकब बेथल ने अर्धशतक लगाया. इसके अलावा, फिल सॉल्ट 43, डकेट 32, रूट 19, हैरी ब्रूक 0, लिविंगस्टन 5, ब्रेडन कार्स 10, आदिल रशीद 8 और साकिब महमूद 2 रन बनाकर आउट हुए. जोफ्रा आर्चर 18 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे.