6,4,6,4... डेब्यू मैच में हर्षित राणा से फिल सॉल्ट ने वसूला 'लगान', दिन में दिखाए तारे
भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच से तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपना वनडे डेब्यू किया. हालांकि, उनके लिए यह डेब्यू मैच मिलाजुला रहा. राणा की फिल सॉल्ट ने जमकर खबर ली, जिससे उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं...

Harshit Rana ODI Debut Match: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है. इस मैच के जरिए हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल ने अपना वनडे डेब्यू किया. हालांकि, राणा के लिए डेब्यू मैच उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. उनके नाम पहले तो शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ, हालांकि, बाद में उन्होंने 3 विकेट लेकर इतिहास भी रच दिया.
हर्षित राणा ने अपना तीसरा और भारत की पारी का छठा ओवर फेंकते हुए डेब्यू मैच में शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया. वे पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिसने डेब्यू मैच में सबसे महंगा ओवर किया.
राणा के छठे ओवर में फिल सॉल्ट ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए उन्हें दिन में तारे दिखाए. सॉल्ट ने इस ओवर में पांच बाउंड्री लगाते हुए 26 रन बनाए, जिनमें तीन छक्के और 4 चौके शामिल है. राणा का यह ओवर में वनडे में भारत के लिए डेब्यू कर रहे किसी खिलाड़ी द्वारा दिया गया सबसे महंगा ओवर है.
फिल सॉल्ट ने राणा के ओवर में लगाए तीन छक्के
फिल सॉल्ट ने राणा की पहली गेंद पर 6, दूसरी पर 4, तीसरी पर 6 और चौथी गेंद पर चौका लगाया. पांचवीं गेंद पर वे कोई रन नहीं बना सके. हालांकि, अंतिम गंद पर उन्होंने छक्का मारते हुए फिर से गेंद को पवेलियन स्टैंड की राह दिखाई. इस तरह इस ओवर में कुल 26 रन बने.
राणा ने टी-20 सीरीज में किया था डेब्यू
इससे पहले, हर्षित राणा ने टी-20 सीरीज में शिवम दुबे के कन्कशन सबस्टीट्यूट के रूप में खेलते हुए अपना डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई. राणा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए. ये विकेट लियम लिविंग्सटन, जैकब बेथल और जेमी ओवरटन के थे. अब सॉल्ट ने उनके ओवर में 26 रन कूटकर टी-20 का हिसाब बराबर कर लिया.
ये भी पढ़ें :चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया इस मामले में है नंबर 1, पाकिस्तान कहीं नहीं है टक्कर में
राणा ने वनडे डेब्यू में चटकाए 3 विकेट
पहले वनडे की बात करें तो खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 50 ओवर में 248 रन बना लिए हैं. राणा और रविंद्र जडेजा को 3-3, जबकि कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला. सॉल्ट 26 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 43 रन बनाकर रन आउट हुए. वहीं, बेन डकेट 32, जो रूट 19 और हैरी ब्रूक बिना खाता खोले आउट हुए. बटलर 50 रन बनाकर आउट हुए. बेथल और लिविंग्स्टन क्रीज पर मौजूद हैं. राणा ने 7 ओवर में 1 मेडन ओवर फेंकते हुए 53 रन दिए.
डेब्यू मैच में हर्षित राणा ने रचा इतिहास
हर्षित राणा ने अपने डेब्यू मैच में इतिहास रच दिया. वे तीनों फॉर्मेट में पहली पारी में तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने टेस्ट में डेब्यू करते हुए पहली पारी में पर्थ में 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. वहीं, टी-20 में पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ 3 और अब नागपुर वनडे में तीन विकेट लिए हैं. राणा ने वह कारनाम कर दिखाया, जो कपिल देव, जसप्रीत बुमराह और जहीर खान भी नहीं कर पाए.
हर्षित राणा ने अपने डेब्यू पर क्या कहा?
हर्षित राणा ने अपने डेब्यू पर कहा कि यह मेरा सपना था. मैंने इसके लिए खुद को तैयार किया और कड़ी मेहनत की. मैंने शुरुआत में सही लेंथ पर गेंद नहीं डाली, लेकिन जब मैंने इसे सही किया तो मुझे इसका फ़ायदा मिला. उन्होंने कहा कि बल्लेबाज कुछ जगह बनाना चाहते थे, यही वजह है कि मैंने स्टंप पर गेंदबाजी जारी रखी. राणा ने कहा कि यह थोड़ी दोहरी गति वाली पिच है. कुछ गेंदें अच्छी तरह से आ रही हैं. कुछ रुक रही हैं. हमने शानदार वापसी की. यह एक अच्छा टोटल है और हम इसे हासिल कर सकते हैं.