Begin typing your search...

जायसवाल का शतक, सुंदर-आकाश-जडेजा का धमाल; इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य, क्या 123 साल पुराना रिकॉर्ड टूट जाएगा?

ओवल टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड के सामने 374 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य रखा है, जो इस मैदान की चौथी पारी में सबसे बड़ा पीछा होगा. यशस्वी जायसवाल के शानदार शतक (118) और आकाश दीप, जडेजा व सुंदर के अर्धशतकों से भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में जैक क्रॉली का विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं. उसे अभी भी जीत के लिए 324 रन चाहिए, जबकि 8 विकेट ही बाकी हैं, क्योंकि क्रिस वोक्स बैटिंग करने नहीं आएंगे.

जायसवाल का शतक, सुंदर-आकाश-जडेजा का धमाल; इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य, क्या 123 साल पुराना रिकॉर्ड टूट जाएगा?
X
( Image Source:  BCCI )

India vs England 5th Test 2025: इंग्लैंड की 'बैज़बॉल' ब्रिगेड अब तक की सबसे कठिन चुनौती का सामना कर रही है, क्योंकि उन्हें ओवल टेस्ट में भारत द्वारा दिए गए 374 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करना है. यदि इंग्लैंड इस लक्ष्य को हासिल करता है, तो यह ओवल मैदान पर चौथी पारी में किया गया अब तक का सबसे बड़ा रन चेज़ होगा, जो 1902 से चला आ रहा 263 रनों का रिकॉर्ड तोड़ देगा.

हालांकि, दूसरी पारी में इंग्लैंड ने जैक्र क्रॉली का विकेट खोकर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 50 रन बना लिए हैं. क्रॉली ने 14 रन बनाए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. बेन डकेट 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 324 रन चाहिए, जबकि उसके 8 विकेट ही बाकी हैं, क्योंकि क्रिस वोक्स चोटिल होने की वजह से बैटिंग करने नहीं उतरेंगे.

भारत ने दूसरी पारी में बनाए 396 रन

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 396 रन बनाए, जिसमें यशस्वी जायसवाल का शानदार शतक (118 रन), आकाश दीप (66 रन), रविंद्र जडेजा (53 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (53 रन) की अहम पारियों का योगदान रहा. इस बढ़त ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

इंग्लैंड के बल्लेबाजों की होगी अग्नि परीक्षा

इंग्लैंड का पिछला सबसे बड़ा सफल रन चेज़ 2022 में भारत के खिलाफ एजबेस्टन में 378 रन था. इसी सीरीज में लीड्स में उन्होंने 371 रन बनाए थे, लेकिन ओवल की पिच उन मैदानों की तुलना में ज्यादा चुनौतीपूर्ण है, जहां उछाल में बदलाव और पिच की टूट-फूट इंग्लिश बल्लेबाजों की परीक्षा ले सकती है. भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत 75/2 से की थी और जायसवाल व नाइटवॉचमैन आकाश दीप के बीच 107 रनों की साझेदारी हुई. इंग्लैंड की गेंदबाज़ी इस पारी में फीकी रही- न केवल क्रिस वोक्स की गैरमौजूदगी बल्कि 6 कैच ड्रॉप होने से भी उन्हें भारी नुकसान हुआ.

127 गेंदों में आया जायसवाल का छठा टेस्ट शतक

जायसवाल के टेस्ट करियर का छठा और इस सीरीज का दूसरा शतक 127 गेंदों में आया, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं आकाश दीप ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा, और सुंदर ने ताबड़तोड़ 46 गेंदों में 53 रन ठोके.

इंग्लैंड के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

भारत के कप्तान शुभमन गिल इस मैच में भले ही सिर्फ 11 रन बना सके, लेकिन वह सीरीज में 754 रनों तक पहुंच गए हैं, जो अब सुनील गावस्कर के भारतीय रिकॉर्ड (774 रन) से सिर्फ 20 रन पीछे है. अब इंग्लैंड के पास 2 दिन का समय है. क्या वो इतिहास रचकर इस लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे, या फिर भारत इस मैदान पर एक सीरीज-लेवलिंग जीत दर्ज करेगा? यह देखना दिलचस्प होगा.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख