Begin typing your search...

India vs England 4th Test: Old Trafford में 2014 की हार का बदला लेगा भारत? धोनी की जुझारू पारी के बावजूद मिली थी निराशा

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा. भारत, जो सीरीज में 2-1 से पीछे है, कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में वापसी की कोशिश करेगा. पिछली बार भारत 2014 में इस मैदान पर खेला था, जब टीम पहली पारी में सिर्फ 152 रन पर सिमट गई थी. एमएस धोनी ने तब 71 रनों की जुझारू पारी खेली थी, लेकिन टीम पारी और 54 रन से हार गई थी. इस बार भारत की नजरें जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने पर होंगी.

India vs England 4th Test: Old Trafford में 2014 की हार का बदला लेगा भारत? धोनी की जुझारू पारी के बावजूद मिली थी निराशा
X
( Image Source:  Social Media )

India vs England 4th Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. शुबमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से पीछे है और लॉर्ड्स में करीबी हार के बाद अब वापसी का दबाव है.

ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत की पिछली टेस्ट यात्रा 2014 में हुई थी, जो टीम के लिए बेहद खराब रही थी. तब पहली पारी में भारत सिर्फ 152 रन पर सिमट गया था और शुरुआती छह ओवरों में ही स्कोर 8 रन पर 4 विकेट हो गया था. जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने मुरली विजय, गौतम गंभीर, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को पवेलियन भेजकर भारत की कमर तोड़ दी थी.

धोनी ने 133 गेंदों में 71 रनों की खेली जुझारू पारी

उस मुश्किल हालात में कप्तान एमएस धोनी ने 133 गेंदों में 71 रनों की जुझारू पारी खेली थी, जिसमें 15 चौके शामिल थे. उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 66 रन जोड़े, जिसने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

भारत को पारी और 54 रन से मिली थी हार

हालांकि, इसके बावजूद भारत मुकाबला पारी और 54 रन से हार गया. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में जो रूट (77), जोस बटलर और इयान बेल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 367 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत दूसरी पारी में 161 रन पर ढेर हो गया.

हर हाल में भारत को चाहिए जीत

अब एक दशक बाद भारत फिर से उसी मैदान पर उतरेगा और शुभमन गिल की टीम को सीरीज में बराबरी लाने के लिए हर हाल में जीत की जरूरत होगी. यह मुकाबला जीतने पर भारत 2-2 से बराबरी कर लेगा और फिर द ओवल में आखिरी टेस्ट निर्णायक बनेगा.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख