14 साल की उम्र में कमाल! वैभव सूर्यवंशी को इंग्लैंड दौरे पर अंडर-19 टीम में मिली जगह, चेन्नई का सलामी बल्लेबाज बना कप्तान
भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जिसकी कप्तानी आयुष म्हात्रे करेंगे. टीम में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का चयन खास आकर्षण का केंद्र है, जिन्होंने आईपीएल 2025 में तेज़ शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा. यह दौरा आगामी अंडर-19 विश्व कप की तैयारी का अहम हिस्सा है. सूर्यवंशी और म्हात्रे दोनों को भविष्य के स्टार क्रिकेटर माना जा रहा है.

India U19 cricket team squad announced for tour of England: भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जिसमें 17 वर्षीय मुंबई के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को कप्तान नियुक्त किया गया है. इस 16 सदस्यीय टीम में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का चयन विशेष रूप से ध्यान आकर्षित करता है, जिन्होंने हाल ही में आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.
सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक लगाकर आईपीएल इतिहास में सबसे तेज़ भारतीय शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया, जबकि म्हात्रे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 48 गेंदों में 94 रन की पारी खेली.
आईपीएल खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने सूर्यवंशी
सूर्यवंशी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 33 गेंदों में 57 रन की शानदार पारी खेली थी. उन्हें मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. वे आईपीएल खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा था.
सूर्यवंशी और म्हात्रे ने बनाए 200 से ज्यादा रन
सूर्यवंशी ने 7 मैचों में 206.5 की स्ट्राइक रेट के साथ 252 रन बनाए. वहीं, म्हात्रे ने 6 पारियों में 206 रन बनाए, जिसमें रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 48 गेंदों में 94 रन की शानदार पारी खेली थी.
अंडर-19 विश्वकप की तैयारियों पर फोकस
इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम पांच वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी, जो 2026 में होने वाले अंडर-19 विश्व कप की तैयारी का महत्वपूर्ण हिस्सा है. वैभव सूर्यवंशी ने पहले ही अंडर-19 स्तर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों में शतक लगाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है, जबकि आयुष म्हात्रे ने अंडर-19 एशिया कप में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. इंग्लैंड का यह दौरा इन युवा खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्राप्त करने और अपनी क्षमताओं को और निखारने का सुनहरा अवसर होगा.
भारतीय अंडर-19 टीम का शेड्यूल
- 24 जून- वार्मअप मैच
- 27 जून- पहला वनडे
- 30 जून- दूसरा वनडे
- 2 जुलाई- तीसरा वनडे
- 5 जुलाई- चौथा वनडे
- 7 जुलाई- पांचवां वनडे
- 12-15 जुलाई- पहला मल्टी- डे
- 20-23 जुलाई- दूसरा मल्टी-डे
भारतीय अंडर-19 टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)