Begin typing your search...

चैंपियंस ट्रॉफी में कब-कब भिड़े भारत और न्‍यूजीलैंड, किसका पलड़ा भारी?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर ग्रुप-ए में टॉप पर रहने की होगी. आइए, जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड में से किसका पलड़ा भारी रहा है...

चैंपियंस ट्रॉफी में कब-कब भिड़े भारत और न्‍यूजीलैंड, किसका पलड़ा भारी?
X
( Image Source:  X )

India New Zealand Head to Head In Champions Trophy: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रुए का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर दोनों टीमों की कोशिश ग्रुप में टॉप पर रहने की होगी. इस समय भारत और न्यूजीलैंड के 4-4 अंक हैं. हालांकि, बेहतर नेट रनरेट की वजह से न्यूजीलैंड टॉप पर है. ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड में से किसका पलड़ा भारी है.

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी पांच मुकाबलों में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. उसने सभी पांच मैचों में जीत दर्ज की है. पिछली बार दोनों टीमें 15 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ीं थीं. इसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया था. इसी मैच में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा था. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रन बनाए थे. इस मैच में श्रेयस अय्यर ने भी 105 रनों की पारी खेली थी.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबलों का रिजल्ट

  1. 15 नवंबर 2023- भारत 70 रन से जीता
  2. 22 अक्टूबर 2023- भारत 4 विकेट से जीता
  3. 24 जनवरी 2023- भारत 90 रन से जीता
  4. 21 जनवरी 2023- भारत 8 विकेट से जीता
  5. 18 जनवरी 2023- भारत 12 रन से जीता

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड में से किसका पलड़ा भारी?

भारत और न्यूज़ीलैंड का चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक केवल एक बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें जीत न्यूजीलैंड को मिली थी. साल 2000 में टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया था. ऐसे में भारत 2 मार्च को न्यूजीलैंड से हिसाब बराबर करने उतरेगा. भारत बांग्लादेश और पाकिस्तान को 6-6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा है, जबकि न्यूजीलैंड ने भी इन्हीं दोनों टीमों को हराकर दुबई तक का सफर तय किया है.

वनडे क्रिकेट में भारत-न्यूजीलैंड में से किसका पलड़ा भारी?

वनडे क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 118 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 60 मैचों में भारत को जीत मिली है, जबकि 50 मैचों में न्यूजीलैंड ने जीत का स्वाद चखा है. वहीं, 7 मैचों का रिजल्ट नहीं निकल सका, जबकि 1 मैच टाई रहा. इस तरह से वनडे क्रिकेट में भारत, जबकि चैंपियंस ट्ऱॉफी में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख