Begin typing your search...

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ इंग्लैंड, अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हरा दिया. इसके साथ ही, उसने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी है. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 317 रन पर सिमट गई. इस हार के साथ ही इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है.

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ इंग्लैंड, अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार
X

Champions Trophy ENG Vs AFG Match Highlights: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी है. अफगानिस्तान की तरफ से रखे गए 326 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 317 रन पर सिमट गई. इसके साथ ही इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है. वहीं, अफगानिस्तान की उम्मीदें अभी भी बरकरार है.

बता दें कि इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है. पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

जो रूट की शतकीय पारी नहीं आई इंग्लैंड के काम

बता दें कि इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने शानदार शतक लगाते हुए टीम को जीत दिलाने की काफी कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. उन्हें टीम के अन्य खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला. रूट ने 111 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 120 रन बनाए. उनके अलावा, कप्तान जोस बटलर और बेन डकेट ने 38-38, जेमी ओवरटन ने 32, हैरी ब्रूक ने 25, फिल साल्ट ने 12, जेमी स्मिथ ने 9, लियम लिविंगस्टन ने 10, जोफ्रा आर्चर ने 14 और आदिल रशीद ने 5 रन बनाए. मार्क वुड 2 रन बनाकर नाबाद रहे.

उमरजई ने 9.5 ओवर में 58 रन देकर 5 विकेट झटके

अफगानिस्तान की तरफ से अजमतुल्लाह उमरजई ने 9.5 ओवर में 58 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद नबी को 2 विकेट मिले. इसके अलावा, फजलहक फारूकी, राशिद खान और गुलबदीन नईब को 1-1 सफलता मिली.

इब्राहिम जादरान को चुना गया 'प्लेयर ऑफ द मैच'

इससे पहले, अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 146 गेंदों पर 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 177 रन बनाए. यह चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे बड़ी पारी है. उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

जादरान के अलावा, अजमतुल्लाह उमरजई ने 41, मोहम्मद नबी और कप्तान शहिदी ने 40-40, गुरबाज ने 6, सेदिकुल्लाह अटल और रहमत ने 4-4 रन बनाए. वहीं, गुलबदीन और राशिद खान 1-1 रन बनाकर नाबाद रहे.

जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट चटकाए

इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 10 ओवर में 64 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जबकि, लिविंगस्टन को 2, विकेट मिले. वहीं, जेमी ओवरटन और आदिल रशीद को 1-1 सफलता मिली.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख