NZ Vs BAN: मैदान में घुसकर रचिन रविंद्र को गले लगाने वाले शख्स के साथ क्या हुआ? PCB ने किया खुलासा
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली. रावलपिंडी में खेले गए न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मैच में एक शख्स मैदान में घुस आया और रचिन रविंद्र को गले से लगा लिया. इससे रविंद्र बेचैन हो गए. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उस शख्स को मैदान से बाहर निकाला. अब पीसीबी ने बताया है कि उस शख्स के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई. आइए, जानते हैं...

Champions Trophy New Zealand Vs Bangladesh: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच 24 फरवरी को रावलपिंडी में ग्रुप ए का अहम मैच खेला गया. इस मैच को न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली. वहीं, मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया. हालांकि, मैच के दौरान सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिली.
न्यूजीलैंड की पारी के दौरान एक शख्स मैदान में घुस गया और रचिन रविंद्र को गले से लगा लिया. इससे रविंद्र बेचैन दिखाई दिए. हालांकि, बाद में सुरक्षाकर्मी उसे मैदान से बाहर लेकर गए. अब इस घटना को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपना बयान जारी किया है.
साद रिजवी की तस्वीर लेकर आया था शख्स
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि सुरक्षा भंग करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही, उस पर बैन भी लगाया गया है. यह शख्स तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के नेता साद रिजवी की तस्वीर लेकर आया था. सुरक्षा में हुई इस चूक ने पीसीबी की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि पाकिस्तान 1996 के विश्व कप के बाद पहली बार किसी प्रमुख ICC इवेंट की मेजबानी कर रहा है.
'खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता'
पीसीबी ने एक बयान में कहा, "कल एक दर्शक के मैदान में घुसने से हुई सुरक्षा भंग की घटना को पीसीबी ने गंभीरता से लिया है. खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. एक जिम्मेदार संगठन के रूप में, हमने स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ बातचीत की है, जिन्होंने सभी स्थानों पर खेल के मैदान के आसपास सुरक्षा कर्मियों को बढ़ाने और प्रवेश नियंत्रण उपायों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है.
शख्स को आज कोर्ट में किया गया पेश
पीसीबी ने कहा कि मैदान में रचिन रविंद्र को गले लाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. आज (मंगलवार) उसे अदालत में पेश किया गया. इसके अलावा, पाकिस्तान के सभी स्टेडियमों में उसकी एंट्री पर बैन लगा दिया गया है. पीसीबी ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए, पीसीबी सुरक्षा एजेंसियों और आयोजन स्थल के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है, ताकि सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की जा सके और उसे मजबूत किया जा सके.
रचिन रविंद्र ने 105 गेंदों पर बनाए 122 रन
बता दें कि रचिन रविंद्र ने इस मैच में 105 गेंदों पर 122 रन की शानदार पारी खेली थी. इसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. अब कीवी टीम का अगला मुकाबला दुबई में 2 मार्च को भारत से होगा.