इब्राहिम जादरान ने तोड़ा बेन डकेट का रिकॉर्ड, बनाया चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर
चैंपियंस ट्रॉफी में 26 फरवरी यानी आज अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में इब्राहिम जादरान का बल्ला जमकर बरसा. उन्होंने बेन डकेट का रिकॉर्ड तोड़ते हुए चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है. जादरान ने 146 गेंदों पर 177 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाए.

Champions Trophy England Vs Afghanistan Ibrahim Jadran : चैंपियंस ट्रॉफी में आज इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 326 रनों का लक्ष्य रखा है. इब्राहिम जादरान ने बेन डकेट का रिकॉर्ड तोड़ते हुए चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है.
इब्राहिम जादरान ने 146 गेंदों पर 177 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाए. उनके अलावा, अजमतुल्लाह उमरजई ने 41, जबकि हशमुत्लाह शहिदी और मोहम्मद नबी ने 40-40 रन बनाए. उनकी इन पारियों की बदौलत अफगानिस्तान 7 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाने में कामयाब रहा.
बेन डकेट ने 143 गेंदों पर बनाए 165 रन
बता दें कि इंग्लैंड के बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 गेंदों पर 165 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 3 छक्के लगाए थे. उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए. हालांकि, इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने जोस इंगलिश के शानदार नाबाद शतक की बदौलत इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया.
पाकिस्तान में वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
- नाबाद 188 रन- गैरी कर्स्टन बनाम यूएई, रावलपिंडी, 1996
- 181 रन- विवि रिचर्ड्स बनाम श्रीलंका, कराची, 1987
- नाबाद 180 रन- फखर जमान बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, 2023
- 177 रन- इब्राहिम जादरान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, 2025
- 165 रन- बेन डकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, 2025
- 161 रन -एंड्रयू हडसन बनाम नीदरलैंड, रावलपिंडी, 1996
अफगानिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर
- 177 रन- इब्राहिम जादरान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, 2005
- 162 रन- इब्राहिम जादरान बनाम श्रीलंका, पल्लेकेले, 2022
- 151 रन- रहमनुल्लाह गुरबाज बनाम पाकिस्तान, हंबनटोटा, 2023
- नाबाद 149 रन- अजमतुल्लाह उमरजई बनाम श्रीलंका, पल्लेकेले, 2024
- 145 रन- रहमनुल्लाह गुरबाज बनाम बांग्लादेश, चट्टोग्राम, 2023
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर
- 177- इब्राहिम जादरान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, 2025
- 165- बेन डकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, 2025
- नाबाद 145- नाथन एश्ले बनाम अमेरिका, द ओवल, 2004
- 145- एंडी फ्लावर बनाम इंडिया, कोलंबो, 2002
- नाबाद 141- सौरव गांगुली बनाम साउथ अफ्रीका, नैरोबी, 2000
- 141- सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया, ढाका, १९९८
- 141-ग्रीम स्मिथ बनाम इंग्लैंड, सेंचुरियन, 2009