इतिहास बदलना होगा! सिडनी में 46 साल से भारत को नहीं मिली जीत, कैसी रहेगी पिच?
India vs Australia Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. इस मैच में भारत के सामने जीत दर्ज करने की बड़ी चुनौती होगी. अगर यह मैच भारत हारता तो उसके हाथ से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तो जाएगी ही, साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह भी बंद हो जाएगी.

India vs Australia Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. अब तक सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 13 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 5 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं, 7 मैच ड्रॉ रहे.
पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है. भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने के लिए हर हाल में पांचवां टेस्ट मैच जीतना होगा. इसके साथ ही, उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की भी उम्मीद भी जिंदा रहेगी.
सिडनी में 46 साल में भारत को नहीं मिली जीत
भारत को सिडनी में 46 साल से टेस्ट में जीत नसीब नहीं हुई है. उसे आखिरी बार 1978 में बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में यहां जीत मिली थी. उस समय भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 2 रन से हराया था. उसके बाद से अब तक भारत यहां कोई मैच नहीं जीत पाया. हालांकि, उसने 2019 और 2021 में यहां मैच ड्रॉ जरूर कराया था.
कैसी रहेगी सिडनी की पिच?
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के क्यूरेटर एडम लेविस ने बताया कि आज पिच से कवर हटा दिए गए हैं. घास को 7 मिमी काटा गया है. इसके साथ ही इसे अच्छे से रोल और प्रेस किया है. पिच की मौजूदा स्थिति को देखकर मैं बहुत खुश हूं.
लेविस ने बताया कि आज सिडनी में बहुत गर्मी है. इसिलए पिच पर थोड़ा पानी डाला गया है. हम नमी को बस ऊपर ही रखेंगे. फिर कल और थोड़ा और भारी रोलिंग करेंगे. थोड़ा सा रंग निकालेंगे. फिर हम तीसरे दिन के टेस्ट के लिए तैयार हो जाएंगे.
बता दें कि भारत ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में 295 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं, दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन में खेला गया, जो ड्रॉ रहा था. वही, चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला गया, जहां भारत को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा.