Begin typing your search...

IND Vs WI 2ns Test: फॉलोआन देने के बावजूद बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया, आखिरी बार भारत में कब पांच दिन तक चला था मैच?

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन 1 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं. अब उसे 2 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के लिए केवल 58 रन की और जरूरत है. केएल राहुल 25 और साई सुदर्शन 30 रन पर नाबाद रहे, जबकि यशस्वी जयसवाल केवल आठ रन पर आउट हुए। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में शाई होप और जॉन कैम्पबेल ने शतक जमाए, लेकिन कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी से टीम ढह गई.

IND Vs WI 2ns Test: फॉलोआन देने के बावजूद बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया, आखिरी बार भारत में कब पांच दिन तक चला था मैच?
X
( Image Source:  BCCI )

India vs West Indies 2nd Test Day 4 Highlights: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन स्टंप्स के समय अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं. सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप करने के लिए उसे पांचवें और अंतिम दिन महज 58 रन चाहिए. केएल राहुल 25 और साई सुदर्शन ने 30 रन बनाकर नाबाद हैं. पहली पारी में शानदार 175 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल केवल आठ रन पर आउट हो गए. हालांकि मैच के दौरान 30 मिनट का अतिरिक्त खेल बढ़ाने का विकल्प मौजूद था, लेकिन इसकी जरूरत नहीं पड़ी.

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत द्वारा फॉलो-ऑन के बाद दूसरी पारी खेलना केवल 1961 के बाद चौथी बार हुआ है. भारत में ऐसे लंबे टेस्ट दुर्लभ हैं, क्योंकि घरेलू परिस्थितियां आम तौर पर मेज़बान टीम के पक्ष में होती हैं. हालांकि, इस बीच एक बड़ा सवाल फैन्स के मन में उठ रहा भारत में आखिरी बार पांच दिन का टेस्ट मैच कब खेला गया था.

भारत ने आखिरी बार पांच दिन तक टेस्ट मैच कब हुआ था?

भारत में आखिरी बार 2024 में बेंगलुरु में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच पूरे पांच दिन तक चला था. उस मैच का पहला दिन बारिश के कारण रद्द हो गया था और भारत सिर्फ 46 रन पर आउट हुआ. न्यूज़ीलैंड ने रचिन रवींद्र के 157 गेंदों में 134 रन की धमाकेदार पारी की मदद से 402 रन बनाकर भारत को 8 विकेट से हराया. रवींद्र को उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में भारत की उम्मीदों पर फेरा पानी

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी ने भारत को जमकर मेहनत कराई. शाई होप ने आठ साल बाद अपना पहला टेस्ट शतक लगाया और टीम को 118.5 ओवर में 390 रन तक पहुंचाया. जॉन कैम्पबेल ने भी अपना पहला टेस्ट शतक बनाया, जबकि आखिरी विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी ने यह सुनिश्चित किया कि भारत को पांचवें दिन बल्लेबाजी करनी पड़े. पहली पारी में वेस्टइंडीज ने भारत के 518-5 डिक्लेयर के जवाब में 248 रन बनाए, जिससे भारत को 270 रन की मजबूत बढ़त मिली.

कुलदीप यादव ने लोअर ऑर्डर को किया तहस-नहस

सुबह के सत्र में कैम्पबेल, जिनका पिछला सर्वोच्च स्कोर 2020 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 68 था, ने होप के साथ बेहतरीन साझेदारी की. दोनों ने 177 रन जोड़कर भारत की बढ़त को केवल 18 पर लंच तक कम कर दिया. लंच से पहले कैम्पबेल रविंद्र जडेजा के हाथों lbw आउट हुए, जबकि मोहम्‍मद सिराज ने होप (103) को पवेलियन भेजा, जिससे वेस्टइंडीज का मध्यक्रम ढह गया. इसके बाद कुलदीप यादव ने लोअर ऑर्डर को पूरी तरह तहस-नहस किया. उन्होंने तेज़ी से टीविन इमलाच, रोस्टन चेज और खारी पियरे को आउट किया और आठ विकेट पूरे किए. टी ब्रेक तक वेस्टइंडीज ने 361-9 रन बनाए, जिसमें जस्टिन ग्रीव्स (50) और जायडन सील्स (32) ने थके हुए भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया. अंत में जसप्रीत बुमराह (3-44) ने कैरेबियन पारी को खत्म किया.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख