Begin typing your search...

INDvsENG: लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन गेंदबाज़ों का क़हर, दोनों टीमों के पास जीतने का मौक़ा; पर पलड़ा किसका भारी?

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन भारतीय गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड पर कहर बरपाया. सिराज, वाशिंगटन सुंदर और बुमराह की घातक गेंदबाज़ी से इंग्लैंड की पूरी टीम 192 रन पर ढेर हो गई. वाशिंगटन और बुमराह ने मिलकर 6 बल्लेबाज़ों को बोल्ड किया. हालांकि भारत की बल्लेबाज़ी भी डगमगाई और चार विकेट गिरे. कुल 14 विकेट गिरे और आठ बल्लेबाज़ बोल्ड आउट हुए.

INDvsENG: लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन गेंदबाज़ों का क़हर, दोनों टीमों के पास जीतने का मौक़ा; पर पलड़ा किसका भारी?
X
( Image Source:  ANI )
अभिजीत श्रीवास्तव
By: अभिजीत श्रीवास्तव

Updated on: 14 July 2025 6:30 AM IST

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन भारतीय गेंदबाज़ों ने मिलकर ऐसा क़हर ढाया कि पूरी इंग्लिश टीम 192 रनों पर ढेर हो गई. चौथे दिन की शुरुआत मोहम्मद सिराज के प्रहार से हुई, जिसे वाशिंगटन सुंदर और बुमराह ने मिलकर ज़ोरदार तूफ़ान में बदल दिया. इन सब के प्रहार से इंग्लैंड की टीम नेस्तनाबूद हो गई, हालांकि ख़राब शॉट सेलेक्शन की वजह से भारत को भी चार विकेट गंवाने पड़े. चौथे दिन कुल 14 बल्लेबाज़ आउट हुए. इनमें भी आठ बल्लेबाज़ बोल्ड आउट हुए.

भारतः 387 और 58/4 (राहुल 33*, कार्स 2-11) जीतने के लिए 135 रन और चाहिए.

इंग्लैंडः 387 और 192 (रूट 40, वाशिंगटन 4-22, सिराज 2-31, बुमराह 2-38)

गेंदबाज़ों का बोलबाला

दिन की शुरुआत कुछ ओवरों के अंतराल पर सिराज के दो विकेट झटकने से शुरू हुई. सिराज ने बेहद कसी हुई गेंदबाज़ी की और इंग्लैंड को बैकफ़ुट पर धकेलने में बड़ा किरदार निभाया. उसके बाद नीतीश रेड्डी और आकाश दीप ने विकेट चटकाए. आकाश ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर से नंबर-1 बल्लेबाज़ बने हैरी ब्रूक को बोल्ड किया, इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों के बोल्ड आउट होने का सिलसिला ही शुरू हो गया.

वाशिंगटन-बुमराह ने छह बल्लेबाज़ों को बोल्ड किया

गेंदबाज़ी के लिए लगाए जाने के तीन ओवर के भीतर ही वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में सबसे अधिक 40 रन बनाने वाले जो रूट का विकेट लेकर जुलाई 2024 से लॉर्ड्स पर चले आ रहे उनके (रूट के) अर्धशतक से अधिक रनों के सिलसिले को तोड़ दिया. रूट ने लॉर्ड्स पर खेली गई अपनी पिछली तीन पारियों में शतक जमाया है. वे लॉर्ड्स पर सबसे अधिक 2,166 रन और सबसे अधिक आठ शतक जमाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं. वाशिंगटन सुंदर ने जो रूट के बाद बेन स्टोक्स, जैमी स्मिथ और शोएब बशीर को भी बोल्ड किया. वहीं जसप्रीत बुमराह ने ब्रायडन कार्स को अपनी यॉर्कर गेंद से तो क्रिस वोक्स को इनस्विंगर पर बोल्ड किया.

इंग्लैंड के 12 बल्लेबाज़ बोल्ड आउट

भारत के गेंदबाज़ों ने पहली पारी में भी पांच बल्लेबाज़ों को बोल्ड किया था. तो कुल मिलाकर इस टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने 12 बल्लेबाज़ों को बोल्ड आउट किया. इतना ही नहीं, दोनों पारियों में किसी भी भारतीय गेंदबाज़ ने चार से अधिक की इकोनॉमी से गेंदबाज़ी नहीं की. लॉर्ड्स के तीसरे दिन भारत के गेंदबाज़ों ने ऐसा जलवा बिखेरा कि इंग्लैंड की टीम के अंतिम छह बल्लेबाज़ महज़ 38 रन पर आउट हो गए. आलम यह था कि इंग्लैंड की पारी में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर (32 रन) अतिरिक्त रनों का था.

भारतीय पारी लड़खड़ाई

इंग्लैंड की टीम 192 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. लेकिन भारत ने अपनी दूसरी पारी की बेहद लचर शुरुआत की. अभी स्कोरबोर्ड पर केवल 58 रन ही जुड़े थे कि भारत के चार बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए. यशस्वी ने शून्य, तो करुण नायर ने 14 रन, शुभमन गिल छह रन और आकाश दीप केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट आए हैं.

दोनों टीमों के पास जीत का बराबर मौक़ा

अब पांचवें दिन जीत के लिए केवल 135 रन बनाने हैं, जबकि उसके केवल छह विकेट ही बाकी हैं. वहीं इंग्लैंड को भी जीतने के लिए केवल 6 विकेट की ही दरकार है. जीत का पलड़ा किसी भी ओर झुक सकता है. यानी यह मैच पहली पारी के दोनों टीमों के स्कोर के समान ही चौथा दिन ख़त्म होने के बाद भी बराबरी पर ही है. अब दारोमदार केएल राहुल और ऋषभ पंत के ऊपर है, उन्हें बड़ी साझेदारी निभानी होगी. मैच फिलहाल पहली पारी की तरह बराबरी पर है और ये किसी भी तरफ़ करवट ले सकता है. मैच का नतीजा चाहे जो हो पर यह भी उम्मीद की जा रही है कि पांचवें दिन एक रोमांचक मुक़ाबला देखने को मिलेगा.

वाशिंगटन सुंदर बोले- लंच के बाद जीत जाएंगे

भारतीय टीम भले ही चार विकेट गंवा चुकी है और वाशिंगटन सुंदर कहते भी हैं कि "अगर एक ही विकेट गिरा होता तो यह सबसे आदर्श स्थिति होती", पर वाशिंगटन सुंदर साथ ही यह भी यकीन जताते हैं कि भारत यह मैच पांचवें दिन लंच के बाद जीत जाएगा. वाशिंगटन सुंदर बोले, "भारत ज़रूर जीतेगा. हमें लंच के बाद यह जीत मिलेगी."

स्टेट मिरर स्पेशलस्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख