X पर क्यों Trend कर रहा Stupid Stupid Stupid? लोग जमकर कर रहे Rishabh Pant की आलोचना, KL Rahul पर भी उठे सवाल
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन लंच से ठीक पहले भारत को बड़ा झटका लगा, जब ऋषभ पंत रन आउट हो गए. इससे केएल राहुल और पंत के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 141 रन की अहम साझेदारी टूट गई, जिसमें पंत ने 74 रन बनाए. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार डायरेक्ट थ्रो से पंत को आउट किया, जिससे भारत का स्कोर लंच तक 4 विकेट के नुकसान पर 248 रन हो गया. हालांकि, इसके बाद X पर Stupid Stupid Stupid ट्रेंड करने लगा.

Stupid Stupid Stupid Trend on X: लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया को लंच से ठीक पहले बड़ा झटका लगा, जब ऋषभ पंत 74 रन बनाकर रन आउट हो गए. पंत और केएल राहुल के बीच 141 रनों की अहम साझेदारी टूट गई, जिसकी जिम्मेदारी काफी हद तक राहुल की जल्दबाज़ी पर गई. इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Stupid Stupid Stupid ट्रेंड करने लगा, जिसे महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक बार पंत के लिए कहा था.
दरअसल, इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर ने सत्र का आखिरी ओवर फेंका. पंत ने ऑफ साइड में शॉट खेला और राहुल ने रन के लिए बुलाया, लेकिन पंत थोड़ा देर से दौड़े. तभी कवर पर खड़े कप्तान बेन स्टोक्स ने तेज़ी से गेंद लपकी और सीधे स्टंप्स पर थ्रो कर दिया. पंत क्रीज़ से बाहर थे और रन आउट हो गए.
यह साझेदारी भारत को इंग्लैंड की पहली पारी की 242 रनों की बढ़त को मिटाने में मदद कर रही थी. लंच तक भारत का स्कोर 248/4 रहा. राहुल उस समय 98 रन पर नाबाद थे. हालांकि, बाद में उन्होंने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ग्राउंड पर अपना दूसरा और करियर का 10वां शतक लगाया.
पंत को X यूजर्स ने कहा- Stupid Stupid Stupid
पंत के रन आउट से X यूजर्स भड़क गए और उनकी Stupid Stupid Stupid कहकर आलोचना करने लगे. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनका मानना है कि राहुल को सेंचुरी पूरी करने के लिए पंत उन्हें स्ट्राइक पर रखना चाहते थे. देखिए कुछ पोस्ट्स...
इससे पहले, भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत 145/3 से की थी. राहुल और पंत ने शानदार लय में बल्लेबाज़ी की. राहुल का एक बैकफुट पंच और पंत का बेन स्टोक्स पर लगाया गया छक्का आकर्षण का केंद्र रहे. फिलहाल पांच मैचों की सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर है.