Begin typing your search...

India Vs England 3rd Test: लॉर्ड्स में बजा केएल राहुल का डंका, सेंचुरी जड़ रचा नया इतिहास

India Vs England 3rd Test: केएल राहुल ने लॉर्ड्स में अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ा और वह उन चुनिंदा विदेशी ओपनर्स में शामिल हो गए हैं, जिनके नाम यहां दो शतक हैं. इंग्लैंड में यह उनका चौथा टेस्ट शतक है, जिससे वह 2000 के बाद इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे विदेशी ओपनर बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ ग्रीम स्मिथ हैं जिनके नाम पांच शतक हैं.

India Vs England 3rd Test: लॉर्ड्स में बजा केएल राहुल का डंका, सेंचुरी जड़ रचा नया इतिहास
X
( Image Source:  BCCI )

India vs England Lord's Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज तीसरे दिन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतक लगाते हुए इतिहास रच दिया. इसके साथ ही उन्होंने लॉर्ड्स ऑनर बोर्ड में अपना दर्ज करा लिया है. राहुल के टेस्ट करियर का यह 10वां शतक है.

राहुल ने 100 रन की शानदार पारी खेली. उन्हें शोएब बशीर ने हैरी ब्रूक के हाथों कैच आउट कराया. लॉर्ड्स में उनका यह दूसरा शतक है.

Lord's में दो शतक लगाने वाले चुनिंदा विदेशी ओपनर्स में शामिल हुए KL राहुल

भारतीय ओपनर केएल राहुल ने Lord's के मैदान पर दूसरा टेस्ट शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. वह अब उन चुनिंदा विदेशी ओपनर्स में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने Lord's में दो शतक लगाए हैं. उनसे पहले बिल ब्राउन (ऑस्ट्रेलिया), गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज) और ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका) ने यह कारनामा किया था.

इंग्लैंड में चौथा टेस्ट शतक

राहुल का यह इंग्लैंड में चौथा टेस्ट शतक है. वहीं, यह 2000 के बाद से किसी विदेशी ओपनर द्वारा इंग्लैंड में दूसरा सबसे ज्यादा शतक है. उनसे आगे सिर्फ ग्रीम स्मिथ हैं, जिनके नाम 5 शतक हैं. राहुल की यह उपलब्धि उन्हें इंग्लैंड की धरती पर सबसे सफल विदेशी ओपनर्स में शामिल करती है.

लॉर्ड्स में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  1. वीनू मांकड़- 184 (1952)
  2. गुंडप्पा विश्वनाथ-113 (1979)
  3. दिलीप वेंगसरकर- 103, 157 और नाबाद 126 रन (1979, 1982 और 1986)
  4. मोहम्मद अजहरुद्दीन- 121 (1990)
  5. रवि शास्त्री-100 (1990)
  6. सौरव गांगुली- 131 (1996)
  7. अजित अगरकर-नाबाद 109 रन (2002)
  8. राहुल द्रविड़- नाबाद 103 रन (2011)
  9. अजिंक्य रहाणे-103 रन (2014)
  10. केएल राहुल - 129 और 100 (2021 और 2025)

केएल राहुल के 10 में से 9 टेस्ट शतक विदेशी धरती पर

केएल राहुल के 10 में से 9 टेस्ट शतक विदेशी धरती पर आए हैं- 4 इंग्लैंड में, 2 दक्षिण अफ्रीका में और 1-1 शतक ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज में... यह किसी भी बल्लेबाज़ के पहले 10 टेस्ट शतकों में सबसे अधिक विदेशी शतक का संयुक्त रिकॉर्ड है. इस मामले में राहुल ने केन बैरिंगटन और मोहिंदर अमरनाथ की बराबरी कर ली है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख