Begin typing your search...

IND Vs AUS: तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजों की होगी 'अग्नि परीक्षा', कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11?

IND Vs AUS Gabba Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मैच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा होगी, क्योंकि पिच पर उछाल होने से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या होगी? आइए इस पर एक नजर डालते हैं....

IND Vs AUS: तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजों की होगी अग्नि परीक्षा, कैसी होगी भारत की प्लेइंग-11?
X
( Image Source:  ANI )

IND Vs AUS Gabba Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के 'द गाबा' में खेला जाएगा. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत दोनों देशों के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमें इस समय 1-1 की बराबरी पर हैं. तीसरा मैच जीतकर दोनों टीमों की कोशिश 2-1 की लीड लेने पर होगी.

गाबा की पिच पर बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा होगी. इस पिच पर घास नजर आ रही है, जिससे गेंदबाजों को मदद मिलेगी. पिच से गेंदबाजों को पहले ही बहुत उछाल मिलता है, घास होने से वे और घातक साबित हो सकते हैं. इसके अलावा, उन्हें मौसम से भी मदद मिलेगी, क्योंकि टेस्ट मैच के शुरुआती तीन दिनों में बादल छाने या बारिश होने की संभावना है.



गाबा की पिच पर बल्लेबाजों को गेंद खेलने के अलावा, गेंद को छोड़ना भी पड़ेगा. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के शरीर पर गेंद करने की पूरी कोशिश करेंगे. इसको देखते हुए भारतीय टीम ने गुरुवार को यहां अभ्यास भी किया.

33 साल से अजेय ऑस्ट्रेलिया का तोड़ा घमंड

गाबा में 33 साल से अजेय ऑस्ट्रेलिया का घमंड भारतीय टीम ने साल 2020-21 में तोड़ा था. उस समय टीम इंडिया की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 14 साल में ब्रिसबेन में 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसे केवल 2 में हार मिली है, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे.


ब्रिसबेन में स्टीव स्मिथ और नाथन लियोन का बजता है डंका

ब्रिसबेन में पिछले 14 साल में सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ ने बनाए हैं. उन्होंने तीन शतकों की मदद से 821 रन बनाए हैं. वहीं, 14 सालों में सबसे ज्यादा 51 विकेट नाथन लियोन ने लिए हैं. हालांकि, इस दौरान उन्होंने एक भी बार 5 विकेट नहीं लिए हैं.

आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर को मिल सकता है मौका

तीसरे टेस्ट में हर्षित राणा की जगह आकाश दीप और रविचंद्रन अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिल सकती है. सुंदर ने पिछली बार गाबा में चार विकेट चटकाने के साथ ही एक अर्धशतक लगाते हुए 82 रन भी बनाए थे.


भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, रिषभ पंत, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड.

अगला लेख