Begin typing your search...

रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को ऋषभ पंत से खतरा! 8 विकेट लेते ही कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे बुमराह

India Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा. इस मैच में ऋषभ पंत के पास कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ने और जसप्रीत बुमराह के पास महान ऑलराउंडर कपिल देव से आगे निकलने का मौका है. आइए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं...

रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को ऋषभ पंत से खतरा! 8 विकेट लेते ही कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे बुमराह
X
( Image Source:  ANI )

India Vs Australia Gabba Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शनिवार (14 दिसंबर) से खेला जाएगा. यह मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा. पिछली बार भारत ने यहां पर ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत दर्ज की थी. पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें इस समय 1-1 की बराबरी पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले तीन टेस्ट मैचों के दौरान ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल के पास अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज करने का मौका है. आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे ऋषभ पंत

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है. अगर वे 220 रन और बना लेते हैं तो वे टेस्ट में 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. इसके साथ ही वे रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे. रोहित के नाम अभी 717 रन है. पंत को इससे आगे निकलने के लिए केवल छह रन की जरूरत है.

शुभमन गिल के पास 2000 टेस्ट रन पूरा करने का मौका

शुभमन गिल के पास टेस्ट में 2000 रन पूरा करने का मौका है. इसके लिए उन्हें 141 रन चाहिए. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी के 311 टेस्ट रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ा था.

15 विकेट लेते ही बड़ी उपलब्धि दर्ज करेंगे जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह को 200 विकेट लेने के लिए अब केवल 15 विकेट की दरकार है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 विकेट हासिल करने के लिए 6 विकेट चाहिए, जिसे वे गाबा की उछाल भरी पिच पर आसानी से पूरा कर सकते हैं. अगर बुमराह 8 विकेट चटकाते हैं तो वे भारतीय टीम को 1983 में विश्वकप जिताने वाले कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ कर ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. कपिल के नाम 51 विकेट है.

अगला लेख