Begin typing your search...

जब इंग्लैंड ने बनाया वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा टोटल, नीदरलैंड के खिलाफ छक्के-चौकों से ही बना डाले 300 रन; तीन बल्लेबाजों ने जड़े शतक

क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा दिन आया, जब गेंदबाज़ों की उम्मीदें टूट गईं, बाउंड्री लाइन थक गई और रिकॉर्ड बुक को नए पन्ने जोड़ने पड़े. ये था 17 जून 2022... जब इंग्लैंड की टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ खेलते हुए वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (498/4) ठोक डाला. फिल सॉल्ट, जो उस समय अपना केवल चौथा वनडे खेल रहे थे, ने शतक जड़ते हुए 122 रन बनाए और इंग्लैंड के तूफान की शुरुआत की. इसके बाद आए डेविड मलान (125) और फिर मंच पर उतरे तूफानी जोस बटलर, जिन्होंने महज़ 70 गेंदों में 162 रन जड़कर मैच का नक्शा बदल डाला.

जब इंग्लैंड ने बनाया वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा टोटल, नीदरलैंड के खिलाफ छक्के-चौकों से ही बना डाले 300 रन; तीन बल्लेबाजों ने जड़े शतक
X
अभिजीत श्रीवास्तव
By: अभिजीत श्रीवास्तव

Updated on: 19 Jun 2025 3:44 PM IST

Highest ODI score in history: हमने इस साल आईपीएल के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की क़रीब-क़रीब हर जीत में उनके नए ओपनर फ़िल सॉल्ट की धमाकेदार बल्लेबाज़ी तो देखी ही है, तो जॉश बटलर के बल्ले से तेज़ी से निकलने वाले रनों को हम पिछले कुछ सालों से आईपीएल में देख ही रहे हैं. फ़िल सॉल्ट और जॉश बटलर दोनों इंग्लैंड के ऐसे दमदार बल्लेबाज़ हैं जो किसी भी मैच का रुख़ बदलने की कूबत रखते हैं. इन दोनों ने आईपीएल में कई कारनामे किए हैं, तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी उनके कारनामों से अछूता नहीं रहा है. इन दोनों ने इंग्लैंड को कई मैचों में जीत दिलाई है लेकिन तीन साल पहले उनकी तूफ़ानी पारी ने वनडे के सबसे बड़े स्कोर के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए इतिहास रच दिया था.

वो मैच नीदरलैंड के ख़िलाफ़ था. फ़िल सॉल्ट अपना केवल चौथा अंतरराष्ट्रीय वनडे खेल रहे थे और इंग्लैंड के इस सबसे बड़े स्कोर में पहला छक्का उनके ही बल्ले से आया. उन्होंने अपना पहला शतक भी जड़ा. सॉल्ट ने 122 रन बनाए. जब बटलर क्रीज़ पर आए तो गेंदबाज़ों की हालत और ख़राब हो गई. उन्होंने जब अपना अर्धशतक पूरा किया तब उसमें पांच छक्के और दो चौके जमा चुके थे. इसके बाद उन्होंने और 9 छक्के जमाए. 27 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगले 43 गेंदों पर 100 रन और जोड़ दिए. बटलर ने केवल 70 गेंदों पर कुल 162 रन बनाए. वहीं, डाविड मलान ने अन्य बल्लेबाज़ों की तुलना में थोड़ी धीमी बल्लेबाज़ी की और 125 रन बनाए.

लियाम लिविंग्स्टोन ने 22 गेंदों पर जड़े 66 रन

जब इंग्लैंड की पारी में केवल पांच ओवर बचे थे, तब लियाम लिविंग्स्टोन क्रीज़ पर आए और वनडे की दूसरी सबसे तेज़ फ़िफ़्टी जमा दी. उन्होंने केवल 22 गेंदों पर 66 रन जड़ दिए. अपने इन चार बल्लेबाज़ों की धुंआधार बल्लेबाज़ी की बदौलत इंग्लैंड ने ऐतिहासिक 498 रन बनाए, जो वनडे में किसी भी टीम का सबसे बड़ा टोटल है. उन्होंने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा.

बटलर ने 47 गेंदों पर जड़ा शतक

बटलर ने 47 गेंदों पर शतक जमाया जो इंग्लैंड के लिए दूसरा सबसे तेज़ शतक है. सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड भी बटलर के नाम ही है जो उन्होंने 46 गेंदों पर 2015 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जमाया था. यही नहीं, बटलर के नाम इंग्लैंड के तीन सबसे तेज़ शतकों का रिकॉर्ड है. बटलर का तीसरा शतक भी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ही आया था, जो उन्होंने 50 गेंदों पर 2019 में जमाया था. 50 से कम गेंदों पर तीन बार वनडे में शतक जमाने वाले बटलर दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर बने. इंग्लैंड के 498 रन की ऐतिहासिक पारी के दौरान छक्कों की बौछार हुई. इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने कुल 26 छक्के जमाए जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इनमें से 14 छक्के तो केवल बटलर ने ही जमा दिए.

रिकॉर्ड तोड़ इनिंग्स के हैरतअंगेज़ कारनामे

रिकॉर्ड तोड़ने वाले इस स्कोर के दौरान कुछ हैरान कर देने वाले आंकड़े भी सामने आए.

  • ये सभी अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. दूसरे नंबर पर वो मैच है, जिसमें न्यूज़ीलैंड की महिलाओं ने 491 रन ठोंक डाले थे... तो पुरुषों के वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड ने ख़ुद अपना ही पिछला रिकॉर्ड बेहतर किया जिसे उसने आज ही के दिन (19 जून को 2018 में) ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के ख़िलाफ़ बनाया था.
  • इंग्लैंड की टीम के नाम ही वनडे का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर 444/3 भी दर्ज है, जो उसने 2016 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बनाया था.
  • इंग्लैंड की पारी में 26 छक्के जमाए गए जो 2019 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बनाए गए उनके 25 छक्कों से एक अधिक और नया वनडे रिकॉर्ड बना.
  • इंग्लैंड वनडे में केवल बाउंड्री के ज़रिए 300 रन से ज़्यादा बनाने वाली पहली टीम बनी.
  • इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने 498 के स्कोर में 26 छक्कों के अलावा 36 चौके भी जमाए. यानी कुल 300 रन केवल छक्के, चौकों की बदौलत बने.
  • इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज़ों फ़िल सॉल्ट, डेविड मालन और जॉस बटलर ने इस मैच में शतक जमाया. वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह केवल तीसरा ऐसा उदाहरण था जब एक मैच में तीन बल्लेबाज़ों ने शतक जमाया. इससे पहले दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने ऐसा दो बार किया था, 2015 में उसके बल्लेबाज़ों ने वेस्ट इंडीज़ और भारत के ख़िलाफ़ वो कारनामा किया था. उन दोनों मौक़ों पर एबी डिविलियर्स ने शतक जमाया था.
  • बटलर के 150 रन केवल 65 गेंदों पर बने. फिर भी वनडे की यह दूसरी सबसे तेज़ 150 रन की व्यक्तिगत पारी ही रही. सबसे तेज़ 150 रन का स्कोर एबी डिविलियर्स के नाम है. जो उन्होंने 64 गेंदों पर वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ 2015 के वर्ल्ड कप में बनाया था.
  • लिविंग्सटोन ने केवल 17 गेंदों पर इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज़ फ़िफ़्टी जमाई, जो वनडे की दूसरी सबसे तेज़ फ़िफ़्टी भी बनी. वनडे की सबसे तेज़ फ़िफ़्टी का रिकॉर्ड भी एबी डिविलियर्स के नाम है जो उन्होंने 16 गेंदों पर 2015 के वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ अपनी 149 रनों की पारी के दौरान बनाया था. हालांकि अभी पिछले महीने वेस्ट इंडीज़ के 23 वर्षीय मैथ्यू फ़ोर्ड ने भी केवल 16 गेंदों पर आयरलैंड के ख़िलाफ़ फ़िफ़्टी जमा कर डिविलियर्स की बराबरी कर ली है.

इंग्लैंड की इस इनिंग्स के दौरान और बाद में सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई. @shaidhope ने ट्वीट किया, "एम्स्टर्डम में स्टिक क्रिकेट." इंग्लैंड की टीम एक ऐसा गेमप्लान लेकर उतरी जिसमें पूरी ताक़त छक्का जमाने पर केंद्रित था.

किस टीम का क्या है सबसे बड़ा वनडे टोटल?

चलिए मैंने ये तो बता दिया कि वनडे के तीन सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज है, लेकिन क्या आपको पता है कि जब पहली बार इंग्लैंड ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जब 444 रन बनाए थे तब उन्होंने 10 साल पुराना श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ा था. श्रीलंका ने जुलाई 2006 में नीदरलैंड के ख़िलाफ़ ही 443/9 का स्कोर बनाया था, जो आज भी श्रीलंका का सबसे बड़ा वनडे स्कोर है.

इंग्लैंड के चिरप्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा वनडे स्कोर 434/4 है, जो उसने 2006 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 2006 में बनाया था, इस बड़े स्कोर को बनाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया वो मैच हार गया था. दक्षिण अफ़्रीका का सबसे बड़ा वनडे स्कोर 439/2 है जो उसने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ 2015 में बनाया था. वेस्ट इंडीज़ का सबसे बड़ा वनडे स्कोर 389 है. फ़रवरी 2019 में वेस्ट इंडीज़ ने यह स्कोर इंग्लैंड के 418 रनों के जवाब में बनाए थे. उसी वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ दिसंबर 2011 में भारत ने अपना सबसे बड़ा वनडे स्कोर 418/5 बनाया था. वहीं पाकिस्तान ने 2018 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ अपना सबसे बड़ा वनडे स्कोर 399/1 बनाया था.

क्रिकेट न्‍यूजस्टेट मिरर स्पेशल
अगला लेख