चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी करेगा न्यूजीलैंड, पूर्व खिलाड़ी ने ऐसा क्यों कहा?
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी करेगा.

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड मुश्किलें खड़ी कर सकता है. ऐसा पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज बासित अली का मानना है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश एक ही ग्रुप में हैं. न्यूजीलैंड की टीम अपना पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान से खेलेगी. वहीं, 24 फरवरी को उसका सामना बांग्लादेश, जबकि 2 मार्च को भारत से होगा.
बासित अली का कहना है कि न्यूजीलैंड ने मिशेल सैंटनर की कप्तानी में मजबूत टीम का चयन किया है. इस सीटम में पांच तेज गेंदबाज हैं. उनकी स्पिन गेंदबाजी भी मजबूत है. सैंटनर ने हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उनके पास गेंदबाजी में कई विविधताएं हैं. वहीं, केन विलियम्सन के आने से न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी भी जबरदस्त हो गई है.
'बुमराह के बिना भारतीय गेंदबाजी काफी कमजोर है'
पूर्व बल्लेबाज ने भारत को लेकर कहा कि जसप्रीत बुमराह के बिना भारतीय गेंदबाजी काफी कमजोर है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मैच में कप्तानी ही अंतर पैदा करेगी. कीवी टीम भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए समस्या खड़ी करेगी. वैसे भी कीवी टीम आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचते हैं.
बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा
बता दें कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें व अंतिम टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्हें स्कैन के लिए स्टेडियम से बाहर जाना पड़ गया था. बताया जाता है कि उनके मांसपेशियों में खिंचाव है. बुमराह की फिटनेस की वजह से ही भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का एलान अभी नहीं कर रहा है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड की टीम
मिशेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल , टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी , लॉकी फर्ग्यूसन, बेन सियर्स और विल ओ'रुरके.