फायर नहीं, Wildfire है... Karun Nair ने ठोका लगातार चौथा शतक, क्या अब मिलेगी टीम इंडिया में जगह?
विदर्भ के बल्लेबाज करुण नायर इस समय गजब की फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले 6 मैचों में 5 शतक ठोक डाले हैं. वे लगातार चार शतक लगाए हैं. इससे पहले, वे रणजी ट्रॉफी और काउंटी क्रिकेट में गजब की फॉर्म में नजर आए थे. उनकी राजस्थान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी की बदौलत विदर्भ विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है.

Karun Nair: 'डियर क्रिकेट, मुझे एक मौका और दो...,' दिसंबर 2022 में करुण नायर ने X पर यह पोस्ट लिखा था. उस समय वे काफी निराश और हताश हो चुके थे. उनकी टीम कर्नाटक ने भी उनसे नाता तोड़ लिया. लग रहा था कि अब नायर का करियर खत्म हो जाएगा... लेकिन फिर आई विजय हजारे ट्रॉफी... नायर को विदर्भ ने अपने साथ जोड़ा. इस टूर्नामेंट में नायर का बल्ला जमकर आग उगल लग रहा है... अब तक वे टूर्नामेंट में लगातार चार शतक लगा चुके हैं.
करुण नायर को 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाने के बाद टीम से बाहर कर दिया गया. उसके बाद उन्हें कभी वापस नहीं बुलाया गया. अब तक विजय हजारे ट्रॉफी में वे 664 रन बना चुके है. मौजूदा समय में बिना आउट हुए लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए ये सबसे ज्यादा रन हैं.
छह मैचों में नायर ने लगाए पांच शतक
वडोदरा में खेले गए मैच में विदर्भ ने राजस्थान को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इस मैच में नायर ने नाबाद 122 रन बनाए. वे अभी तक टूर्नामेंट में आउट नहीं हुए हैं. उनकी पिछली पांच पारियों पर ध्यान दें तो अब तक उन्होंने 122, 112,111,163, 44 और 112 रन बनाए हैं.
नायर तमिलनाडु के एन जगदीशन के बाद टूर्नामेंट के एक संस्करण में पांच शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतक बनाने वाले वे तीसरे बल्लेबाज हैं. नायर ने 122 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद कहा, जब मैंने वह ट्वीट किया तो वह एक भावुक क्षण था.
क्या टीम इंडिया में मिलेगी जगह?
टेस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं. ऐसे में करुण के ऊपर चयनकर्ता गहरी नजर रख रहे हैं. हालांकि, यह देखना अभी बाकी है कि अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस खिलाड़ी पर विचार करेगी या जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मौका देगी.
बता दें कि 2022 के ट्वीट के बाद नायर ने अपना अधिकांश दिन कोच विजय मद्यालकर की निगरानी में जस्ट क्रिकेट अकादमी में बिताए. उन्होंने कहा, “छह-सात महीनों तक, जब मैंने कोई क्रिकेट नहीं खेला, तो मैं केवल नेट सेशन के लिए दिन में तीन घंटे यात्रा करता था. मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था. मुझे किसी भी प्रारूप के लिए नहीं चुना गया था और मैं उस समय वास्तव में भावुक था. मुझे आगे बढ़ना था और खुद पर काम करना था.
'आगे बढ़ना आसान नहीं था'
नायर ने कहा, आगे बढ़ना आसान नहीं था. मुझे इससे उबरने के लिए कुछ महीनों की जरूरत थी और फिर अपने कौशल और मानसिकता का अभ्यास करना शुरू करना था. मैं सिर्फ खुद को तैयार कर रहा था ताकि जब मुझे दूसरा मौका मिले, तो मैं किसी को मुझे बाहर करने का बहाना न दूं. इसके लिए मुझे रन बनाने और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी. इसलिए मैंने अपने खेल में इसे वापस लाने के लिए कड़ी मेहनत की.
'विदर्भ एसोसिएशन का बहुत आभारी हूं'
जब नायर अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रहे थे और उनके पास अभी कोई टीम नहीं थी, तब भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और वर्तमान बीसीसीआई महाप्रबंधक अबे कुरुविल्ला उनकी मदद के लिए आगे आए. नायर ने बताया, वे मेरे अंडर-19 दिनों के दौरान चयनकर्ता थे. मुझे उनके पास जाकर यह कहने की आज़ादी थी कि 'सर, मैं खेलने के लिए एक टीम की तलाश कर रहा हूं, क्या आप मदद कर सकते हैं. इस तरह मैं विदर्भ में चला गया. मैं उनका और विदर्भ एसोसिएशन का बहुत आभारी हूं, क्योंकि मैं बस एक अवसर की तलाश में था और जब वह आया, तो मैं बस उसे पकड़ना चाहता था.
2023 में नॉर्थम्पटनशायर के लिए अपने पहले काउंटी सीज़न में शानदार प्रदर्शन के बाद, नायर ने 2023/24 रणजी ट्रॉफी सीज़न में 690 रन बनाए. वह काउंटी में एक दोहरे शतक के साथ लौटे. उसके बाद 2024/25 सीज़न के दौरान रणजी ट्रॉफी में शतक बनाया, लेकिन उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
नायर ने कहा कि हर कोई अपने देश के लिए खेलना चाहता है. मैं भी इससे अलग नहीं हूं. मैं फिर से टेस्ट मैच खेलना पसंद करूंगा. इसके लिए मुझे पता है कि मुझे बार-बार अपना काम करते रहना होगा.
भारत के लिए नायर ने खेले 6 टेस्ट मैच
नायर ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैचे खेले हैं. जिसकी 7 पारियों में उन्होंने 374 रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 303 रन है. इसके अलावा, उन्होंने 2 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 46 रन दर्ज हैं. वहीं, 163 टी-20 मैचों में उनके नाम 3562 रन हैं. इसमें 111 रन उनका बेस्ट स्कोर है. उन्होंने 2 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ ही, 105 लिस्ट ए मैचों में 28 शतक और 13 अर्धशतकों के साथ उनके नाम 3013 रन दर्ज हैं. इसमें नाबाद 163 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है.