IPL 2025 की कब से होगी शुरुआत? राजीव शुक्ला ने बताई डेट
आईपीएल 2025 कब से शुरू होगा, इसका खुलासा हो गया है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि इस बार IPL देरी से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि आईपीएल की शुरुआत 23 मार्च से होगी. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि प्लेऑफ और फाइनल कब होगा. इससे पहले कहा जा रहा है था कि आईपीएल 14 मार्च से शुरू होगा.
IPL 2025 Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत इस बार 23 मार्च से होगी. उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई की विशेष आम बैठक के बाद यह बात कही. हालांकि, उन्होंने प्लेऑफ और फाइनल कब होगा, इसी जानकारी नहीं दी.
बता दें कि पहले आईपीएल 14 मार्च से शुरू होना था, लेकिन अब यह 23 मार्च से शुरू होगा. देरी की वजह का पता नहीं चल पाया है. जल्द ही आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा.
बता दें कि बीसीसीआई की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. अब अगली बैठक 18 या 19 जनवरी को हो सकती है. इस बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड और आईपीएल पर चर्चा हो सकती है.
देवजीत सैंकिया बने सचिव
देवजीत सैंकिया निर्विरोध रूप से बीसीसीआई के सचिव चुने गए. उन्होंने जय शाह की जगह ली. वहीं, प्रभतेज सिंह भाटिया को निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया. उन्होंने आशीष सेलार की जगह ली. पिछले महीने आईसीसी का चेयरमैन बनने के बाद शाह ने सचिव पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, शेलार ने महाराष्ट्र कैबिनेट में शामिल होने के बाद अपना पद छोड़ दिया था. शाह को बीसीसीआई ने शनिवार को सम्मानित किया था.
इससे पहले, शनिवार को चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम का चयन किया गया, जिसमें अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. टीम में ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को जगह नहीं दी गई.
ऋषभ पंत बने आईपीएल के सबसे महंगे प्लेयर
बता दें कि आईपीएल की नीलामी में ऋषभ पंत सबसे महंगे बिके थे. उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. वे अब तक के आईपीएल में सबसे महंगे प्लेयर हैं. वहीं, पिछली बार कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रॉफी दिलाने वाले श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा है. वे लीग के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. इसके अलावा, वेकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीदा है.





