Begin typing your search...

लॉर्ड्स टेस्टः तीसरे दिन बुमराह के पहले ओवर में मैदान पर हुआ जबरदस्त ड्रामा, गिल पर क्यों भड़के इंग्लैंड के बॉलिंग कोच?

तीसरे दिन के अंतिम छह मिनटों में इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत के दौरान जब जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर फेंका, तब इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ों जैक क्रॉली और डकेट ने समय बर्बाद करने की रणनीति अपनाई ताकि दिन का खेल यहीं खत्म हो जाए. इसी बीच बुमराह के ओवर की तीसरी और पांचवीं गेंद पर देरी और क्रॉली द्वारा फिजियो बुलाने से विवाद हुआ. कप्तान शुभमन गिल और क्रॉली के बीच मैदान पर तीखी बहस हुई, जिसकी स्टंप माइक में आवाज़ भी कैद हुई. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई.

लॉर्ड्स टेस्टः तीसरे दिन बुमराह के पहले ओवर में मैदान पर हुआ जबरदस्त ड्रामा, गिल पर क्यों भड़के इंग्लैंड के बॉलिंग कोच?
X
( Image Source:  Alex Davidson )
अभिजीत श्रीवास्तव
By: अभिजीत श्रीवास्तव

Updated on: 13 July 2025 3:44 PM IST

Lord's Test Bumrah's Over Drama: लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के अंतिम छह मिनटों में मैदान पर जो हुआ, उसकी किसी को कोई उम्मीद नहीं थी. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के 387 रनों के जवाब में इतने ही रन बनाए और किसी टीम को पहली पारी में कोई लीड नहीं मिल सकी. इसके बाद जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी तो टीम इंडिया को यह उम्मीद थी कि कम से कम दो ओवर डाले जाएंगे. जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर डाला, लेकिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ों ने पिच पर इस तरह देर करने की रणनीति अपनाई कि भारतीय टीम एक से अधिक ओवर नहीं डाल सकी.

हालांकि इसी दौरान टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली से जो बात हुई और उसके बाद जो हुआ, उसे पूरी दुनिया ने देखा और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा भी हुई. आखिर लॉर्ड्स के मैदान पर तब हुआ क्या था? चलिए विस्तार से बताते हैं...

दरअसल, टीम इंडिया को 387 रन पर आउट करने के बाद जब इंग्लैंड की टीम दोबारा बल्लेबाज़ी करने उतरी तो समय बहुत कम था पर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को भी यह बखूबी पता था कि भारत दो ओवर डाल सकता है. दोनों सलामी बल्लेबाज़ यह नहीं चाहते थे कि इंग्लैंड का कोई विकेट गिरे, लिहाजा उन्होंने पिच पर समय बर्बाद करने की रणनीति अपनाई, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल बिफर पड़े और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली से उनकी तू-तू मैं-मैं हो गई. आखिर टीम इंडिया एक ही ओवर डाल सकी जिसमें पूरा ड्रामा हुआ...

अंतिम ओवर में क्या हुआ ड्रामा?

  1. पहली गेंद- बुमराह के ओवर की पहली गेंद तय समय 6.25 बजे के क़रीब दो मिनट बाद डाली गई. ऑफ़ स्टंप्स से बाहर जाती इस गेंद को क्रॉली ने नहीं छेड़ा.
  2. दूसरी गेंद- इस गेंद को क्रॉली ने डीप फ़ाइन लेग पर खेल कर दो रन लिया.
  3. तीसरी गेंद- जब बुमराह इस ओवर की तीसरी गेंद डालने के लिए दौड़ कर स्टंप्स तक पहुंचे और जैसे ही वो गेंद डालने वाले थे कि क्रॉली अचानक अपनी क्रीज़ से हट गए, ऐसे में बुमराह गेंद नहीं डाल पाए और उन्हें दोबारा अपने रनअप पर जाना पड़ा. इससे बुमराह काफ़ी निराश दिख रहे थे. इसी दौरान टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने क्रॉली पर कटाक्ष किया, जिसे स्टंप्स की माइक में सुना गया और तुरंत ही ब्रॉडकास्टर्स ने उन शब्दों के लिए अपने दर्शकों से माफ़ी मांगी. आखिर जब तीसरी गेंद डाल दी गई तब टीम इंडिया के फ़ील्डर्स ने क्रॉली को घेर लिया और ताली बजा कर बुमराह का हौसला बढ़ाया.
  4. चौथी गेंद- यह लेंथ बॉल थी, जिसे क्रॉली अच्छे से रोकने में कामयाब रहे.
  5. पांचवीं गेंद- इसके बाद जब बुमराह ने पांचवीं गेंद डाली तो वह क्रॉली के ग्लव्स के नीचे लगी. इस पर क्रॉली ने मैदान में फ़िजियो को बुला लिया, स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने ताली बजाकर क्रॉली की इस रणनीति का स्वागत किया तो भारत का समर्थन कर रहे दर्शकों ने इसकी आलोचना की. भारतीय कप्तान गिल और अन्य खिलाड़ियों ने शुरू-शुरू में मज़ाक़ उड़ाने के लहजे में ताली बजाई और गिल दौड़ते हुए क्रॉली के पास पहुंचे और पहले अपने दोनों हाथों को क्रॉस करते हुए विरोध जताए और फिर अपनी उंगली से उनकी ओर इशारा कर कुछ बोले, क्रॉली ने भी जवाब में अपनी उंगली से उनकी ओर इशारा करते हुए कुछ कहा. तभी दूसरे सलामी बल्लेबाज़ डकेट बीच में आए और उन्होंने गिल को कुछ कहा.
  6. छठी गेंद- ओवर की अंतिम गेंद क्रॉली नहीं खेल सके और तुरंत ही ड्रेसिंग रूम की ओवर चले गए. जब टीम इंडिया के खिलाड़ी और डकेट मैदान से वापस आ रहे थे तो मुस्कुराते हुए एक दूसरे को कुछ बोल रहे थे.

इंग्लैंड के गेंदबाज़ी कोच ने गिल पर उठाए सवाल

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में इंग्लैंड के गेंदबाज़ी कोच टिम साउदी ने कहा कि भारत को इंग्लैंड की रणनीति के बारे में शिकायत करने का कोई अधिकार नहीं था, क्योंकि मैच की शुरुआत में उसने भी समय बर्बाद किया था. साउदी ने शुभमन गिल पर सवाल उठाते हुए पूछा, "आख़िर वो दिन के अंतिम ओवर में जैक क्रॉली के अपने हाथों का इलाज करवाने पर इतने निराश क्यों थे, जबकि ख़ुद शुभमन गिल मैच के दूसरे दिन ज़मीन पर लेट कर अपने पीठ का इलाज करवा रहे थे."

वहीं इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट को गिल का यह बर्ताव पसंद नहीं आया. वे बोले, "एक कप्तान के रूप में आप माहौल बनाते हैं. दूसरी टीम के खिलाड़ी की ओर अपनी उंगली दिखाना और टकरावपूर्ण स्थित में बात करना बहुत हद तक उस पूर्व कप्तान की तरह है जो बहुत आक्रामक तरीक़े से सामने से चुनौती देते थे." जोनाथन ट्रॉट संभवतः विराट कोहली की बात कर रहे थे.

पूरे मामले पर मैच के बाद केएल राहुल क्या बोले?

वहीं टीम इंडिया ने शाम के प्रेस कॉन्फ़्रेंस में अपने सलामी बल्लेबाज़ और लॉर्ड्स पर दूसरा शतक जमाने वाले केएल राहुल को भेजा. राहुल ने कहा, "मैं सलामी बल्लेबाज़ों के नज़रिए से ये बात समझ सकता हूं. मैं जानता हूं कि वहां क्या चल रहा था, और सभी यह समझते हैं, लेकिन सलामी बल्लेबाज़ ये बात अच्छे से समझ सकते हैं कि वहां अंतिम पांच मिनटों में क्या हुआ था."

राहुल ने कहा, "ज़ाहिर है हम दो ओवर डालना चाहते थे. छह मिनट बचे थे. ऐसे में कोई भी टीम दो ओवर डालने की ही सोचती. यह कोई बड़ी बात नहीं है. हम सभी उत्साहित थे क्योंकि जब कोई टीम पूरे दिन फ़ील्डिंग करने के बाद केवल कुछ ओवरों के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरती है तो यह बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में हम उम्मीद कर रहे थे कि हमें वहां कम से कम एक विकेट मिल सकता है और दिन के खेल के अंत में एक विकेट लेना बिल्कुल सही होता."

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख