5 वाइड, 11 गेंदों का ओवर... शमी के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड; बुमराह को छोड़ा पीछे
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. दरअसल, वे टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे लंबा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने बुमराह को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने पाकिस्तान के ही खिलाफ 2017 में 9 गेंदें फेंकी थी.

Mohammed Shami Unwanted Record In Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम पर एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वे चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे लंबा ओवर फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज हो गए हैं. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है.
पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे मैच के पहले ओवर में शमी ने कुल 11 गेंदें फेंकी. यह चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे लंबा ओवर रहा. इस ओवर में उन्होंने 5 वाइड गेंदें फेंकी. इससे वे टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे लंबा ओवर फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. शमी ने इस मैच में 8 ओवर में 48 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं चटका पाए.
बुमराह ने 9 गेंदों का फेंका ओवर
शमी से पहले, बुमराह ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 9 गेंदों का ओवर फेंका था. इस मैच में भारत को 180 रनों से हार मिली थी.
शमी ने एक ओवर में फेंकी पांच वाइड गेंदें
शमी के पहले ओवर में फेंकी गई पांच वाइड चैंपियंस ट्रॉफी मैच के शुरुआती ओवर में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज़्यादा हैं. हालांकि, टूर्नामेंट में एक ओवर में सबसे ज़्यादा वाइड का रिकॉर्ड अभी भी ज़िम्बाब्वे के तिनशे पन्यांगरा के नाम है, जिन्होंने एक ही ओवर में सात वाइड गेंदें फेंकी थीं.
लय में नजर नहीं आए शमी
बता दें कि शमी इस मैच में अपने लय में बिल्कुल नजर नहीं आए. तीसरे ओवर के दौरान टीम के फिजियो को मैदान पर आना पड़ा, जिससे वे वह कुछ समय के लिए मैदान से बाहर चले गए, लेकिन बाद में वापस आ गए. शमी और हर्षित राणा दोनों ही अपने शुरुआती स्पेल में विकेट नहीं ले पाए. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने नौवें ओवर में बाबर आजम को 26 गेंदों पर 23 रन पर आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई. शमी पहले मैच में अच्छी फॉर्म में थे. उन्होंने बांग्लादेश पर छह विकेट की आसान जीत में 53 रन देकर 5 विकेट लिए थे.