Begin typing your search...

अब जैसी परफॉर्मेंस वैसी पेमेंट, फैमिली टाइम पर भी एक्शन, भारतीय क्रिकेटरों के लिए BCCI का नया फरमान

पे स्ट्रक्चर एक कॉर्पोरेट स्टाइल के अप्रेजल सिस्टम पर बेस्ड है. ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी किसी सीरीज में खराब परफॉर्म करता है, तो उनकी सैलरी काटी जाएगी. जहां इस मामले में एक सोर्स ने कहा कि यह दिए गए सुझावों में से एक था, जिसमें कहा गया था कि खिलाड़ियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.

अब जैसी परफॉर्मेंस वैसी पेमेंट, फैमिली टाइम पर भी एक्शन, भारतीय क्रिकेटरों के लिए BCCI का नया फरमान
X
( Image Source:  X- Mufaddal Vohra )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 14 Jan 2025 11:13 AM IST

हाल ही में मुंबई में बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में परफॉर्मेंस-बेस्ड वैरिएबल पे पर चर्चा की गई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि खिलाड़ी ज्यादा जवाबदेह हो. साथ ही, टेस्ट क्रिकेट के प्रति उनका रवैया उदासीन न हो. यह मीटिंग ऑस्ट्रेलिया में भारत की 1-3 से हुई हार और खराब परफॉर्मेंस के कारण हुई.

इसके अलावा, इस बार टीम इंडिया पिछले आठ मैचों में से छह मैच हार गई. इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर हुई 0-3 से हार भी शामिल है. इस मीटिंग में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, कप्तान रोहित शर्मा और मेन कोच गौतम गंभीर शामिल हुए. चलिए जानते हैं क्या है परफॉर्मेंस-बेस्ड वैरिएबल पे.

सही परफॉर्मेंस है जरूरी

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार पे स्ट्रक्चर एक कॉर्पोरेट स्टाइल के अप्रेजल सिस्टम पर बेस्ड है. ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी किसी सीरीज में खराब परफॉर्म करता है, तो उनकी सैलरी काटी जाएगी. जहां इस मामले में एक सोर्स ने कहा कि यह दिए गए सुझावों में से एक था, जिसमें कहा गया था कि खिलाड़ियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. साथ ही, अगर उनका परफॉर्मेंस उम्मीदों के मुताबिक नहीं होता है, तो उन्हें वैरिएबल पे कट का सामना करना पड़ेगा.

इतने लाख का मिलेगा इंसेंटिव

इससे पहले 2024 में बीसीसीआई ने दुनिया भर में टी20 क्रिकेट अवसरों में उछाल आया था. इस बीच रेड बॉल वाले क्रिकेट में ज्यादा खिलाड़ियों को लुभाने के लिए एक सिस्टम शुरू किया था. सिस्टम के अनुसार, यदि कोई खिलाड़ी 2022/23 से शुरू होने वाले सीजन में टेस्ट क्रिकेट के 50 प्रतिशत से अधिक मैचों में खेलता है, तो उसे हर गेम 30 लाख रुपये का इंसेंटिव मिलेगा, जो 75 प्रतिशत खेलों में खेलने पर 45 लाख रुपये तक बढ़ जाता है.

खिलाड़ियों में इरादे की कमी

परफॉर्मेंस-बेस्ड वैरिएबल पे अलावा रिव्यू मीटिंग के दौरान एक अन्य पहलू पर भी चर्चा हुई. इसमें कुछ खिलाड़ियों में टेस्ट क्रिकेट के प्रति इरादे की कमी शामिल है.रिपोर्ट के अनुसार, यह आइडिया टीम मैनेजमेंट द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए रखा गया था कि अगली पीढ़ी के खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को महत्व दें.

टीम इंडिया की हार

सूत्र ने बताया कि इस बात पर चर्चा हुई कि क्या मौजूदा खिलाड़ी भारत के टेस्ट मैच हारने पर थोड़े उदासीन हो जाते हैं? वहीं, टीम मैनेजमेंट टेस्ट क्रिकेट के महत्व को समझता है, लेकिन कई खिलाड़ी इसे बहुत अधिक महत्व नहीं देते हैं."

फैमिली टाइम में कटौती

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार अब बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों के लिए परिवार के साथ समय बिताने के अवसरों में भी कटौती करने जा रहा है. बीसीसीआई डेढ़ महीने से अधिक समय तक चलने वाले दौरे पर खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नियों और गर्लफ्रेंड को दो हफ्ते से अधिक समय तक रहने की अनुमति नहीं देगा.

अगला लेख