BCCI New President 2025: कौन बनेगा रॉजर बिन्नी का उत्तराधिकारी? दिग्गज खिलाड़ियों के नाम चर्चा में
BCCI अध्यक्ष रॉजर बिन्नी के पद छोड़ने के बाद अब भारतीय क्रिकेट में नए अध्यक्ष की तलाश शुरू हो गई है. सितंबर 2025 की AGM में अगला अध्यक्ष चुना जाएगा. सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों के नाम चर्चा में हैं, जबकि राजीव शुक्ला फिलहाल अंतरिम अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है. बोर्ड अध्यक्ष रॉजर बिन्नी ने 70 साल की उम्र पूरी होने के बाद अपना पद छोड़ दिया है. 1983 वर्ल्ड कप के नायक और अक्टूबर 2022 से बीसीसीआई अध्यक्ष रहे बिन्नी अब आयु सीमा नियमों के चलते आगे नहीं रह पाएंगे. ऐसे में सितंबर 2025 के अंत में होने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) में नए अध्यक्ष का चुनाव भारतीय क्रिकेट जगत का सबसे अहम मुद्दा बनने जा रहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई अब ऐसे पूर्व क्रिकेटर की तलाश में है जिसने भारतीय क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो. बोर्ड के कई स्टेकहोल्डर्स चाहते हैं कि सौरव गांगुली और रॉजर बिन्नी की तरह ही कोई बड़ा चेहरा अध्यक्ष बने, जिससे भारतीय क्रिकेट को मजबूत दिशा मिल सके. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि कौन सा दिग्गज इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए आगे आएगा.
राजीव शुक्ला बने अंतरिम अध्यक्ष
फिलहाल बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. शुक्ला 2020 से उपाध्यक्ष हैं और लंबे समय से क्रिकेट प्रशासन से जुड़े हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, वे अगले चुनाव तक इस पद पर बने रहेंगे. उनके स्थायी अध्यक्ष बनने की संभावना पर भी विचार किया जा रहा है.
कैसा रहा रॉजर बिन्नी का कार्यकाल?
रॉजर बिन्नी के अध्यक्ष रहते हुए भारतीय क्रिकेट को कई बड़ी सफलताएं मिलीं. पुरुष टीम ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप और 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती, जबकि महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत ने महिला क्रिकेट को नई पहचान दिलाई. बिन्नी ने घरेलू क्रिकेट को मजबूती देने के लिए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय ड्यूटी से खाली समय में घरेलू टूर्नामेंट खेलने पर जोर दिया.
नए स्पोर्ट्स बिल से खुली संभावनाएं
हाल ही में पारित राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025 ने बीसीसीआई के पदाधिकारियों की अधिकतम आयु सीमा को 70 से बढ़ाकर 75 वर्ष कर दिया है. ऐसे में बिन्नी के लिए दोबारा चुनाव लड़ने का रास्ता खुल सकता है. हालांकि, यह पूरी तरह से उनकी रुचि और बोर्ड के स्टेकहोल्डर्स की सहमति पर निर्भर करेगा.
अगला अध्यक्ष कौन?
अब सभी की निगाहें सितंबर 2025 में होने वाली AGM पर टिकी हैं. क्या बीसीसीआई को कोई नया दिग्गज क्रिकेटर अध्यक्ष के रूप में मिलेगा या फिर अनुभवी प्रशासक राजीव शुक्ला को स्थायी जिम्मेदारी दी जाएगी? जो भी फैसला होगा, वह भारतीय क्रिकेट की दिशा और भविष्य पर गहरा असर डालेगा.
संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट
अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष कौन होगा. क्रिकेट हलकों में कुछ नाम सबसे आगे माने जा रहे हैं:
- सचिन तेंदुलकर – मास्टर ब्लास्टर और पूर्व कप्तान, हालांकि राजनीति से दूरी बनाए रखने की उनकी छवि इस पर सवाल उठाती है.
- अनिल कुंबले – भारत के सफल कप्तानों और कोचों में से एक, क्रिकेट प्रशासन में अनुभव भी रखते हैं.
- महेंद्र सिंह धोनी – वर्ल्ड कप विजेता कप्तान, लेकिन फिलहाल फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में व्यस्त.
- सौरव गांगुली – पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष, जिन्हें फिर से मौका मिल सकता है.
- राजीव शुक्ला – अनुभवी प्रशासक, जो पहले से अंतरिम अध्यक्ष बने हुए हैं.





