Begin typing your search...

Asia Cup 2025 Final: India vs Pakistan की ऐतिहासिक जंग, क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल का रोमांच?

एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार है जब दोनों टीमें खिताबी जंग लड़ेंगी. लेकिन बड़ा सवाल है- अगर फाइनल मुकाबला बारिश से धुल गया तो विजेता कौन होगा? एशियाई क्रिकेट परिषद ने रिजर्व-डे रखा है, और मैच न होने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. जानिए मौसम का हाल, नियम और दोनों टीमों की ताकत.

Asia Cup 2025 Final: India vs Pakistan की ऐतिहासिक जंग, क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल का रोमांच?
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Published on: 28 Sept 2025 1:36 PM

क्रिकेट फैंस जिस लम्हे का दशकों से इंतजार कर रहे थे, वह अब बस कुछ ही घंटों दूर है. भारत और पाकिस्तान पहली बार एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होने जा रहे हैं. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस ऐतिहासिक भिड़ंत का गवाह बनेगा, लेकिन साथ ही सबकी निगाहें आसमान पर भी टिकी होंगी—कहीं बारिश इस मुकाबले का मज़ा फीका न कर दे.

यह टूर्नामेंट पिछले 41 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा मौका लेकर आया है, जब भारत और पाकिस्तान खिताबी जंग लड़ेंगे. फैंस की उम्मीदें सातवें आसमान पर हैं, लेकिन अगर मैच बारिश से धुल गया तो नियम क्या कहते हैं, यह सवाल हर क्रिकेट प्रेमी के ज़ेहन में है. आइए जानते हैं कि स्थिति कैसी बन सकती है.

रिजर्व डे पर टिकी उम्मीदें

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने एशिया कप 2025 फाइनल के लिए 29 सितंबर को रिजर्व-डे तय किया है. अगर रविवार को बारिश होती है और मुकाबला अधूरा रह जाता है, तो शेष खेल सोमवार को कराया जाएगा. हालांकि, अगर रिजर्व-डे पर भी मैच पूरा नहीं हो पाया तो भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

भारत का दबदबा और पाकिस्तान की चुनौती

इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक अपराजित रही है और पाकिस्तान को दो बार मात दे चुकी है. वहीं पाकिस्तान इस फाइनल में वापसी करने के इरादे से उतरेगा. दोनों टीमों के बीच टक्कर हाई वोल्टेज रहने वाली है.

दुबई का मौसम कैसा रहेगा?

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक दुबई में रविवार को तेज धूप रहेगी और तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. क्रिकेट के लिहाज से यह अच्छी खबर है क्योंकि बारिश की संभावना बेहद कम है. वहीं पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संतुलित मानी जा रही है.

भारत-पाकिस्तान हेड-टू-हेड

एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान अब तक 20 बार आमने-सामने हुए हैं. इनमें से 12 बार भारत ने जीत दर्ज की है जबकि पाकिस्तान को 6 मौकों पर सफलता मिली है. दो मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हुए. खासकर टी20 फॉर्मेट में भारत का पलड़ा भारी है, जहां 15 में से 12 मुकाबले उसने जीते हैं.

भारतीय टीम की ताकत

भारत की टीम इस बार बेहद संतुलित नजर आ रही है. सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी टीम की रीढ़ हैं. वहीं रिंकू सिंह और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.

पाकिस्तान की उम्मीदें

पाकिस्तान की कमान सलमान आगा संभाल रहे हैं. शाहीन अफरीदी, फखर जमान और हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती देते हैं. हालांकि, भारतीय टीम के खिलाफ हालिया नाकामियों के बावजूद पाकिस्तान फाइनल में जोरदार चुनौती पेश करने का दम रखता है.

फैंस के लिए सबसे बड़ा क्रिकेट पर्व

भारत और पाकिस्तान का कोई भी मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए त्योहार से कम नहीं होता. अब जबकि दोनों पहली बार एशिया कप फाइनल में भिड़ेंगे, ऐसे में पूरे एशिया और दुनिया भर के करोड़ों दर्शकों की निगाहें दुबई पर होंगी. उम्मीद है कि मौसम साथ देगा और क्रिकेट इतिहास का यह सबसे यादगार मुकाबला पूरा होगा.

एशिया कपक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख