पर्थ के बाद एडिलेड में भी फ्लॉप! नहीं चला विराट कोहली का बल्ला, लगातार दूसरे मैच में जीरो पर हुए आउट
एडिलेड के मैदान पर विराट कोहली लगातार दो वनडे मैचों में बिना रन बनाए आउट हुए. पर्थ और एडिलेड दोनों मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा. वनडे फॉर्मेट में ही सक्रिय कोहली का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए चिंता का कारण बन गया है. फैंस और विश्लेषक उनके फॉर्म पर सवाल उठा रहे हैं. अब अगले मैच में उनकी वापसी और रन बनाने की क्षमता पर नजरें टिकी हुई हैं.

एडिलेड का मैदान विराट कोहली के लिए हमेशा से ही खास रहा है. यहां उनके बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में कई यादगार पारियां देखने को मिली हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा. पहले वनडे में पर्थ में कोहली बिना रन बनाए पवेलियन लौटे, और एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में भी वही नतीजा सामने आया.
एडिलेड में कोहली ने अब तक 13 इंटरनेशनल मैचों में 975 रन बनाए हैं, 60.93 की औसत और 5 शतकों के साथ. लेकिन मौजूदा सीरीज में यह पहला मौका है जब एडिलेड में इंटरनेशनल मैच खेलते हुए वे जीरो पर आउट हुए. पर्थ से एडिलेड तक लगातार दोनों मैचों में रन न बनाने से फैंस और विश्लेषक हैरान हैं.
विराट सिर्फ वनडे फॉर्मेट में एक्टिव
अब कोहली केवल वनडे फॉर्मेट खेल रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया और इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. ऐसे में उनके लिए वनडे ही एकमात्र फॉर्मेट है जिसमें वे टीम इंडिया के लिए रन बना रहे हैं. फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पर्थ और एडिलेड में बल्ले से निराशा ही हाथ लगी.
दूसरे वनडे में कोहली का प्रदर्शन
एडिलेड के दूसरे वनडे में विराट कोहली ने सिर्फ 4 गेंदों का सामना किया और जेवियर बार्टलेट की गेंद पर LBW होकर आउट हो गए. इससे पहले पर्थ में खेले गए पहले वनडे में भी कोहली 8 गेंदें खेलने के बाद बिना रन बनाए पवेलियन लौटे थे. लगातार दोनों मैचों में ऐसा होना उनके फॉर्म पर सवाल खड़ा करता है.
एडिलेड में पूर्व रिकॉर्ड शानदार
इतिहास गवाह है कि एडिलेड में कोहली के बल्ले से रन बरसते रहे हैं. 4 वनडे में 244 रन बनाए और औसत 61 रही. दो शतक भी इसी मैदान पर उन्होंने लगाए हैं. लेकिन मौजूदा सीरीज में यह पहली बार है जब उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही.
फॉर्म और मनोबल पर असर
दो मैचों में जीरो पर आउट होने से कोहली के आत्मविश्वास और मनोबल पर असर पड़ सकता है. एडिलेड का मैदान जहां उनके लिए हमेशा फेवरिट रहा, अब वहां लगातार नाकामी ने उनकी टीम पर दबाव बढ़ा दिया है. टीम इंडिया अब उनसे और अन्य बल्लेबाजों से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद रखती है.
विराट कोहली का बल्ला क्यों नहीं चल रहा?
विराट कोहली, जो कभी रन मशीन के नाम से मशहूर थे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में बिल्कुल भी फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं. पर्थ और एडिलेड में खेले गए दोनों मैचों में वह बिना रन बनाए ही आउट हो गए. पर्थ में उन्होंने 8 गेंदों का सामना किया और एडिलेड में सिर्फ 4 गेंदों का. लगातार दो मैचों में खाता न खोल पाने से उनके बल्ले की परेशानी साफ नजर आ रही है.
इसकी वजह कई हो सकती है. लंबा क्रिकेट कैलेंडर, फॉर्म में उतार-चढ़ाव और मानसिक दबाव कोहली के प्रदर्शन पर असर डाल सकते हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नई रणनीतियां और तेज गति वाले गेंदबाजी क्रम ने भी उनके खेलने के तरीके को चुनौती दी है. पर्थ और एडिलेड में उनका आउट होना दर्शाता है कि अभी कोहली को अपनी टाइमिंग और शॉट चयन पर ध्यान देने की जरूरत है.
भविष्य और संन्यास पर सवाल
कोहली के हालिया प्रदर्शन ने वनडे और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. T20 से संन्यास और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद यह सीरीज उनके लिए फेयरवेल सीरीज बन सकती है. हालांकि अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
क्या कह रहे हैं फैंस और विश्लेषक?
विश्लेषक और फैंस लगातार चर्चा कर रहे हैं कि कोहली का एडिलेड और पर्थ में फॉर्म में गिरावट क्यों आई. उनके लिए यह चुनौती है कि वे आगामी मैचों में अपनी छवि और रन मशीन की प्रतिष्ठा को बनाए रखें. टीम इंडिया की नजरें अब उनके बल्ले और अगले मैच की परफॉर्मेंस पर टिकी हुई हैं.