मंगलवार के दिन इन कामों से करें परहेज, वरना बढ़ सकती हैं परेशानियां, हनुमान जी होते हैं क्रोधित
हिंदू धर्म और शास्त्रों में सप्ताह के हर दिन का विशेष महत्व बताया गया है. मंगलवार का दिन भगवान हनुमान और मंगल ग्रह को समर्पित माना जाता है. इस दिन किए गए कर्मों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन, भाग्य और मानसिक शांति पर गहरा पड़ता है. शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन कुछ कार्य ऐसे हैं, जिन्हें करने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है और जीवन में बाधाएं आ सकती हैं. यही वजह है कि धार्मिक ग्रंथों में मंगलवार को कुछ कामों से विशेष रूप से बचने की सलाह दी गई है.
हिंदू धर्म में सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित होता है. मंगलवार का दिन रामभक्त भगवान हनुमान को समर्पित होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार के दिन जो भगवान हनुमान की पूजा, उपासना और व्रत करता है, उसकी हर एक मनोकामना जरूर पूरी होती है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
भगवान हनुमान जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं और और यह अपने भक्तों के सारे कष्ट फौरन ही दूर कर देते हैं. शास्त्रों में मंगलवार के दिन कुछ कामों करना वर्जित माना जाता है. ऐसे में मंगलवार के दिन इसके अलावा और तरह के काम करना वर्जित होता है. आइए जानते हैं मंगलवार के दिन कौन-कौन सा काम करना होता है वर्जित.
न उधार ले और न दें
मंगलवार के दिन धन संबंधी लेन और देन से बचना चाहिए. इस दिन न तो किसी को उधार धन दे और और न ही लेना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि इस दिन धन का लेन-देन करने से आपका बचना होगा.
नुकीली चीजों को न खरीदें
मंगलवार के दिन नुकीली चीजें जैसे चाकू, कैंची और सूई जैसी धारदार वस्तुओं को खरीदने से बचना चाहिए. ऐसे करने से परिवार में कलह और परेशानियां बढ़ती है.
मांस मदिरा का सेवन
मंगलवार के दिन मांस, मदिरा और तामसिक चीजों का सेवन करने से आपको बचना होगा. इससे आपको कई तरह परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
लड़ाई-झगड़े से बचें
मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी की पूजा-आराधना का दिन होता है. ऐसे में मंगलवार के दिन किसी भी तरह का वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा. ऐसा करने में मानसिक चिंताओं में वृद्धि होती है.
काले कपड़े पहनना वर्जित
मंगलवार के दिन आपको काले कपड़े पहनने से बचना होगा. शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन लाल, गुलाबी और केसरिया रंग का कपड़ा पहनना बहुत ही शुभ माना जाता है.
धन के निवेश से बचें
मंगलवार के दिन आपको किसी भी तरह का धन का निवेश करने से बचना होगा. इस दिन पैसा लगाना शुभ नहीं माना जाता है.
बाल और नाखून ना काटें
मंगलवार के दिन आपको न तो बाल और ना ही नाखून काटना चाहिए. ऐसे करने से कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर होता है और जीवन में अशुभ परिणाम की प्राप्ति होती है. इसके अलावा, मंगलवार के दिन पश्चिम, उत्तर और वायव्य दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए.





