मंगल करेंगे शनि के घर में प्रवेश, 16 जनवरी से चमक उठेगी इन राशियों की किस्मत
ज्योतिष के लिहाज से 16 जनवरी का दिन बेहद खास माना जा रहा है. इस दिन मंगल ग्रह शनि के घर में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिससे ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. मंगल और शनि का यह संयोग कुछ राशियों के लिए नई संभावनाओं और सौभाग्य के द्वार खोल सकता है. करियर, धन और मान-सम्मान से जुड़े मामलों में सकारात्मक संकेत मिलने की उम्मीद है. ऐसे में 16 जनवरी के बाद किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है और किसे रहना होगा सतर्क. आइए जानते हैं इस विशेष ग्रह गोचर का असर.
ज्योतिष में मंगल ग्रह को साहस, पराक्रम, युद्ध और रक्त का कारक ग्रह माना जाता है. मंगल के राशि परिवर्तन से देश-दुनिया के साथ-साथ सभी 12 राशियों के जातकों पर विशेष प्रभाव होता है. मंगल ग्रह लगभग 40 से 45 दिनों के अंतराल पर अपनी राशि बदलते हैं, ऐसे में मंगल ग्रह करीब 18 महीनों के बाद 16 जनवरी 2026 को अपनी उच्च राशि और शनिदेव के स्वामित्व वाली राशि मकर में गोचर करेंगे.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
16 जनवरी को मंगल का अपनी उच्च राशि और शनि से स्वामित्व वाली राशि मकर में गोचर से कुछ राशियों के भाग्य में बदलाव देखने को मिलेगा. अचानक धन प्राप्ति के प्रबल संकेत हैं. साहस और पराक्रम में अपार वृद्धि होगी. आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वे भाग्यशाली राशियां और कैसा रहेगा प्रभाव.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगल का राशि राशि परिवर्तन बहुत ही शुभ और सकारात्मक सिद्ध हो सकता है. 16 जनवरी को मंगल आपकी राशि से भाग्य के स्थान पर संचरण करेंगे. ऐसे में इस दौरान आपको अपनी किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा. आपको जो काम जरूरी थे और वह अधूरे थे उनके पूरे होने का समय आ गया है. इस दौरान यात्राओं के योग बन रहे हैं. आपको किसी तरह के धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिल सकता है. नौकरी में आपको अच्छा बदलाव करने का मौका मिल सकता है. जो लोग किसी तरह का बिजनेस करने वाले हैं उनको बड़ा लाभ मिलेगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगल का गोचर शुभ और सकारात्मक साबित होगा. आपकी राशि में यह गोचर आपकी राशि से तीसरे भाव में होगा जिससे आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. धन लाभ के कुछ सुनहरे अवसर और नए-नए स्त्रोत खुलेंगे. करियर-कारोबार में आपको अच्छी सफलता मिलेगी. इस दौरान लोगों से अच्छा मेल-जोल बढ़ेगा. आपको नई तरह की कोई जिम्मेदारी मिल सकती है. परिवार में खुशियां आएंगी. जो लोग विदेश से संबंधित किसी तरह का कारोबार करते हैं उनको कोई अच्छी डील हासिल होने के प्रबल योग बन रहे हैं.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए मंगल का गोचर बहुत ही अनुकूल साबित होगा. मंगलदेव आपकी राशि से दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं जिससे इस दौरान आपको धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. आने वाला समय कुछ मामलों में बहुत ही अच्छा और लाभकारी साबित हो सकता है. करियर में इस दौरान अच्छी पोजिश मिलने के योग हैं. इसके अलावा संतान की तरक्की के योग भी बन रहे हैं. आप धन की बचत करने में आपको कामयाबी मिलेगी. वहीं जो लोग किसी के साथ प्रेम संबंधों में उनको उसमें सफलता मिल सकती है. आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी.





