हर बाधा होगी दूर, बस चतुर्दशी तिथि पर भगवान शिव को ऐसे करें प्रसन्न, जीवन में हमेशा रहेगी खुशियां
चतुर्दशी तिथि भगवान शिव की उपासना के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती है. इस दिन विधि-विधान से की गई पूजा न केवल शिव भक्तों की मनोकामनाएँ पूरी करती है, बल्कि जीवन की हर बाधा, संकट और मानसिक अशांति को भी दूर करने में सहायक होती है. मान्यता है कि चतुर्दशी पर भगवान शिव विशेष रूप से प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं.
हिंदू धर्म में हर एक तिथि का विशेष महत्व होता है. जैसे चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को, एकादशी तिथि भगवान विष्णु को, इसी तरह चतुर्दशी तिथि भगवान शिव को बेहद ही प्रिय होती है. चतुर्दशी तिथि अमावस्या तिथि से एक दिन पहले आती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए, हर तरह की मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए और जीवन से हर एक तरह की परेशानियों का दूर करने के लिए चतुर्दशी तिथि पर भगवान शिव की पूजा-उपासना को श्रेष्ठ माना गया है.
चतुर्दशी तिथि पर भगवान शिव की पूजा करने से पितृ, ग्रह दोष और सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जाएं दूर होती हैं. आइए जानते हैं चतुर्दशी तिथि पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कौन-कौन से उपाय करना बहुत ही शुभ रहता है.
चतुर्दशी तिथि पर करें ये उपाय
चतुर्दशी तिथि पर सुबह-सुबह शिवलिंग पर जल और कच्चे दूध से जलाभिषेक करना बहुत ही शुभ माना जाता है. शिवलिंग पर जलाभिषेक करते समय ऊं नम: शिवाय का मंत्र जरूर करें जाप. इससे मन प्रसन्न होता है और तनाव दूर होता है. चतुर्दशी तिथि पर जल में गंगाजल की कुछ बूंदें डालकर जलाभिषेक करने से भगवान शिव की विशेष कृपा मिलती है.
बेलपत्र करें अर्पित
शिवजी को बेलपत्र अत्यंत प्रिय है. चतुर्दशी तिथि पर विशेष रूप से बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित करना अत्यंत शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस उपाय से हर तरह की मनोकामनाएं पूरी होती है और सौभाग्य में वृद्धि होती है.
तेल का दीपक जलाएं
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चतुर्दशी तिथि पर तेल का दीपक जलाकर शिवजी की पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जाओं का नाश होता है. तिल का तेल पापों और दोषों को शांत करने वाला माना गया है.
काले तिल
चतुर्दशी तिथि पर काले तिल को शिवलिंग पर अर्पित करना ग्रहदोष शांति और बाधा निवारण का महत्वपूर्ण उपाय माना गया है. कार्यसिद्धि में परेशानी होने पर यह उपाय अत्यंत लाभकारी है.
शिव पंचाक्षरी मंत्र का करें जाप
चतुर्दशी पर ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप अत्यंत शुभ माना गया है. इससे आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और जीवन में सकारात्मकता आती है.
दान करें
हिंदू धर्म में दान-पुण्य का विशेष महत्व होता है. चतुर्दशी तिथि पर दान करने से शिवजी की विशेष कृपा मिलती है. इससे परिवार में सुख और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.





