Begin typing your search...

Shaniwar Ke Upay: शनिदेव की बरसेगी कृपा, कष्टों से मिलेगी मुक्ति, ये उपाय बनाएंगे मालामाल

शनि देव की पूजा विशेष रूप से शनिवार को की जाती है. इस दिन लोग शनि देव को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखते हैं. तेल का दीपक जलाते हैं, और तिल, उड़द, तेल का दान करते हैं. पूजा के दौरान ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप करना लाभकारी माना जाता है.

Shaniwar Ke Upay: शनिदेव की बरसेगी कृपा, कष्टों से मिलेगी मुक्ति, ये उपाय बनाएंगे मालामाल
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 18 Jan 2025 3:02 PM IST

शनिदेव हिन्दू धर्म में एक प्रमुख देवता हैं, जो न्याय, कर्म और फलादेश के देवता माने जाते हैं. वे सात ग्रहों में से एक ग्रह हैं और शनि ग्रह को काले रंग का, ठंडा, स्थिर और धीमी गति से काम करने वाला ग्रह माना जाता है. शनि देव का प्रभाव व्यक्ति के जीवन में विशेष रूप से उनके कर्मों के आधार पर होता है और वे व्यक्ति को उनके अच्छे या बुरे कर्मों का फल देते हैं.

जब शनि ग्रह किसी व्यक्ति के जन्म कुंडली के बारहवें, पहले और दूसरे घर में आते हैं, तो उसे साढ़ेसाती का सामना करना पड़ता है. इसे जीवन में मुश्किलों का समय माना जाता है. ऐसे में शनिदेव को प्रसन्न रखना बेहद जरूरी होता है. शनिवार के दिन कुछ उपायों के जरिए आप शनि देव की कृपा पा सकते हैं.

इन चीजों का करें दान

दान करना पुण्य का काम माना जाता है. खासतौर पर शनिवार के दिन कुछ चीजों का दान करने से फायदा होगा. इस दिन काले रंग की चीजें दान करनी चाहिए. तिल, तेल, काले कपड़े, जूते और काली उड़द की दाल दान करने से लाभ मिलेगा. ऐसा करने से आप पर शनि देव की कृपा बनी रहेगी.

काले घोड़े की पूजा

शनि की महादशा या अंतर्दशा भी व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि इस दौरान व्यक्ति को शनि के प्रभाव के अनुसार फल मिलते हैं, जो कभी कड़ी परीक्षा और कभी शुभ फल देने वाले होते हैं. जीवन में सुख-शांति के लिए शनिवार के दिन काले घोड़े की पूजा करें. इसके अलावा, काली बकरियों को खाना खिलाएं. इससे शनि देव के प्रभाव को शांत किया जा सकता है.

कष्टों से मिलेगी मुक्ति

अगर आपके जीवन में कष्ट दूर नहीं हो रहे हैं, तो आपको शनिवार के दिन कुछ उपाय करने चाहिए. शनिवार को काले कुत्ते को भोजन देना शनि के कष्टों से मुक्ति दिलाने वाला माना जाता है. शनिवार को काले कुत्ते को भोजन देना शनि के कष्टों से मुक्ति दिलाने वाला माना जाता है.

डिसक्लेमर: स्टेट मिरर इस आर्टिकल में मौजूद किसी भी जानकारी/कंटेंट/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं देता है.

अगला लेख