सावन के दूसरे सोमवार जरूर करें ये पांच उपाय, पति का मिलेगा प्यार और सास भी रहेगी खुश
सावन के सोमवार को व्रत रखा जाता है. अगर आप चाहती हैं कि आपकी शादीशुदा जिंदगी में प्यार दोगुना हो जाए, तो आपको इस दिन कुछ ज्योतिष उपाय करने चाहिए. इतना ही नहीं, ये उपाय सास के साथ आपका रिश्ता अच्छा बना सकते हैं.

सावन का पवित्र महीना चल रहा है और 21 जुलाई को सावन माह का दूसरा सोमवार है. ये दिन न सिर्फ भगवान शिव को प्रसन्न करने का समय होता है, बल्कि उन महिलाओं के लिए भी खास होता है जो अपने वैवाहिक जीवन में प्रेम और सामंजस्य बढ़ाना चाहती हैं. सोमवार के व्रत का महत्व तो आपने सुना ही होगा, लेकिन क्या आप जानती हैं कि इसी दिन कुछ सरल ज्योतिषीय उपाय करके आप अपनी शादीशुदा जिंदगी में मिठास और समझ बढ़ा सकती हैं?
कई महिलाएं मानती हैं कि सावन के सोमवार को शिव-पार्वती की पूजा करने से पति-पत्नी के रिश्ते में नज़दीकियां बढ़ती हैं. इतना ही नहीं, अगर आपके और आपकी सास के बीच खटास है, तो ये उपाय सास-बहू के रिश्ते को भी मधुर बना सकते हैं.
दूसरा सावन सोमवार शुभ योग
21 जुलाई को सावन माह का दूसरा सोमवार व्रत है. पंचांग की गणना के मुताबिक इस सावन सोमवार पर कई तरह के शुभ योगों का निर्माण होगा. सावन के दूसरे सोमवार पर रोहिणी नक्षत्र, कामिका एकादशी के साथ चंद्रदेव वृषभ राशि में होंगे. इसके अलावा सावन सोमवार के दूसरे सोमवार पर सर्वार्थ सिद्धि योग, वृद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का संयोग भी बन रहा है.
व्रत के लाभ
सावन माह में पड़ने वाले हर एक सोमवार का विशेष महत्व है. सावन सोमवार पर व्रत रखने से मानसिक रोगों से मुक्ति मिलती है. कुंडली में चंद्रमा के कमजोर होने पर वह बली होता है और जिन लोगों का कोई व्यवसाय है या फिर नौकरी में है उनकी परेशानियां दूर होती हैं. सावन सोमवार पर व्यक्ति को अकाल मृत्यु का भय दूर होता है.
ऐसे करें पूजा
सावन सोमवार पर जल्दी उठे और स्नान करके पूजा का संकल्प लें. फिर इसके बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें. फिर घर के पास स्थिति शिवमंदिर जाकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करें और शिवजी का जलाभिषेक करें. शिवजी का जलाभिषेक करते समय लगातार शिवमंत्रों का जाप करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन सोमवार पर शिव आराधना के लिए सूर्योदय से लेकर दिन के तीसरे पहर तक किया जाना चाहिए. सावन सोमवार पर शिवजी की पूजा करने के बाद शिव चालीसा और आरती का पाठ करना बहुत ही शुभ साबित होता है.
जरूर करें ये पांच उपाय
- सावन सोमवार पर भगवान भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करना शुभ होता है.
- सावन माह के इस दूसरे सोमवार पर शिवलिंग पर बेलपत्र, शमीपत्र, गंगाजल, भस्म और सफेद चंदन जरूर अर्पित करें.
- सावन सोमवार पर जरूरमंदों और गरीबों को दूध, दही, चावल, चीनी और सफेद कपड़ों का दान करें. इस उपाय से शिवजी को विशेष कृपा मिलती है और दुर्भाग्य व दरिद्रता दूर होती है.
- सावन सोमवार के दूसरे सोमवार पर माता पार्वती को 16 श्रृंगार अर्पित करते हुए पूजा-उपासना करें. इससे शादीशुदा जिंदगी में शांति बनी रहती है.
- मुख्य द्वार पर देसी घी का दीपक जलाने से सास के साथ रिश्ते सही रहेंगे.