जब तक GF और BF का कल्चर रहेगा, तो तलाक...', रिलेशनशिप को लेकर प्रेमानंद महाराज ने कही ये बात
रिश्तों में बढ़ते तनाव और उस तनाव पर प्रेमानंद महाराज ने लोगों का मार्गदर्शन किया है. दरअसल उनके आश्रम में पहुंचे भक्त ने तलाक को लेकर महाराड से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जब तक गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड और ये लिव-इन रिलेशनशिप रहेगा तब तक तलाक चलेगा, और चलता रहेगा.
प्रेमानंद महाराज को लाखों लोग फॉलो करते हैं. उनके मार्गदर्शन को लोग पसंद करते हैं. महाराज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जिसके कारण सोशल मीडिया पर भी उनकी फॉलोइंग अच्छी है. कोई भी हो छोटा या फिर बुजुर्ग उनकी बातों को ध्यान से सुनता है. न सिर्फ आम जनता बल्कि फेमस स्टार्स भी उनकी एक झलक के लिए ललायित रहते हैं.
अपने अध्यात्मिक ज्ञान से महाराज लोगों का मार्गदर्शन करते हैं. इस कारण संसार से जुड़ी सभी परेशानियों का निदान महाराज के पास मिल जाता है. कई वीडियोज में वह आम जनता की समस्याओं का निराकरण करते हैं. कई लोग सवाल पूछते हैं, और ऐसा जवाब पा लेते हैं, जिसके कारण उन्हें अपना जीवन सरल लगने लगता है. ऐसे ही सवालों का जवाब देते हुए महाराज ने तलाक को पर बड़ी बात कही. ऐसा उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं.
कब तक चलता रहेगा ऐसा
आजकल लोग बड़ी जल्दी तंग आ जाते हैं. फिर चाहे वो रिश्ता ही क्यों न हो. हालांकि इसका असर रिश्तों पर पड़ता है. महाराज ने इसी पर भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जब तक गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड और ये लिव-इन रिलेशनशिप रहेगा तब तक तलाक चलेगा, और चलता रहेगा. अपनी बात समझाने के लिए उन्होंने उदहारण दिया और कहा कि जिस व्यक्ति की जुबां पर चार हॉटल का खाना लग जाए क्या उसे अपने घर की रिसोई में बना खाना पसंद आएगा?
महाराज ने कहा कि जो लड़की या फिर लड़का बात-बात पर ब्रेकअप कर ले क्या वो रिश्तों की अहमियत समझ पाएंगे? उन्होंने कहा कि आजकल लड़के चार-चार बार अपनी गर्लफ्रेंड बदल लेते हैं, तो क्या ऐसे लोगों को रिश्तों की एहमियत समझ में आएगी? नहीं. ऐसे लोग भ्रष्ट हैं. महाराज ने कहा कि न तो लड़की इस तरह लड़के के साथ रह सकती है और न ही लड़का.
लिव-इन पर क्या बोले महाराज
इसी दौरान उन्होंने लिव-इन कल्चर पर भी टिप्पणी की. महाराज ने कहा कि ये आचरण गंदा है. क्योंकी जब दो लोगों के दिल आपस में मिल जाते हैं, तो एक दूसरे से मिलने के बाद रिश्ता पवित्र होना चाहिए. फिर उस रिश्ते में तुम्हारे पूर्व में कैसा रहा, कैसा जीवन था इन बातों पर विचार नहीं होना चाहिए. पुरानी बातों को निकालना सही नहीं. क्योंकी आज में वह दोनों लोग साथ हैं तो ऐसा होना चाहिए की आज से हमारा जीवन आपका है. जब तक गंदी बातें नहीं बंद होंगी तब तक डायवोर्स भी बंद नहीं होगा.





