अगर आपको चाहिए मनपसंद जीवनसाथी, तो महाशिवरात्रि के दिन कर लें ये काम
महाशिवरात्रि हिंदू धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक है, जो विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा और आराधना के लिए समर्पित है. यह त्योहार हर साल फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. महाशिवरात्रि का अर्थ है "शिव की महान रात्रि" और यह रात विशेष रूप से शिवजी की शक्ति, आशीर्वाद और कृपा प्राप्त करने का अवसर होती है.

इस साल 26 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. महाशिवरात्रि के दिन शिव और पार्वती का विवाह हुआ था. इसके अलावा, माना जाता है कि यह वह दिन है जब भगवान शिव ने स्वयं को शिवलिंग के रूप में प्रकट किया था. इसलिए इस दिन शिवलिंग पर शुद्ध जल, दूध, शहद, गंगाजल आदि चढ़ाने का रिवाज है.
क्या आपको मनचाहा साथी नहीं मिल रहा है? इस दिन शिव जी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं. यह उपाय जीवनसाथी की तलाश और विवाह में सफलता के लिए बहुत प्रभावी माना जाता है.
पीली सरसों का उपाय
क्या आप जानते हैं कि पीली सरसों शिवजी को अर्पित करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. यह माना जाता है कि पीली सरसों शिवजी के लिए एक प्रिय भोग है और इसे चढ़ाने से पुण्य की प्राप्ति होती है. महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर पीली सरसों अर्पित करने से अच्छे जीवनसाथी का मिल सकता है.
इन मंत्रों का करें जाप
क्या आपको मनचाहा साथी चाहिए? ऐसे में महाशवरात्रि के दिन कुछ उपाय करने से फायदा होगा. महाशिवरात्रि पर "ॐ नमः शिवाय" का 108 बार जाप करना या रुद्राक्ष की माला से "ॐ श्री शिवाय नमः" का जाप करना विशेष रूप से लाभकारी है. इससे जीवनसाथी के लिए आ रही परेशानियां दूर होती हैं और एक अच्छा साथी मिलने की संभावना बढ़ती है.
मांगलिक दोष को दूर करने के लिए
यदि किसी व्यक्ति में मांगलिक दोष हो, तो महाशिवरात्रि पर विशेष रूप से शिवजी का पूजन करने से वह दोष दूर हो सकता है. शिवलिंग के सामने दीपक जलाकर "ॐ श्री शिवाय नमः" का जाप करना चाहिए. इससे विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती हैं.